आशीष सिंघल दनकौर:
पीराबियावानी स्थित चन्द्रकान्ता महाविद्यालय में आज दिनांक 14/11/18 दिन बुधवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ,इस प्रतियोगिता में768बच्चों ने प्रातिभाग किया ,प्रतियोगिता  दो चरणों में आयोजित की गई थी,नौवीं तथा दसवीं प्रथम चरण एवं ग्यारहवीं व बारहवीं का दूसरा चरण ।
इस प्रातियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को 2101,दितीय स्थान पर 1101एवं तृतीय 501रुपए का पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह तथा प्रसस्ती पत्र प्रदान किए जाएँगें।इस प्रतियोगिता का आयोजन बद्री प्रसाद भगवान देवी एजुकेशनल सोसाइटी दनकौर के सौजन्य से सम्पन्न कराया गया ।सोसाइटी के प्रबन्धक श्री नन्द किशोर गर्ग ने बताया कि इस प्रकार कि प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य छात्रों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना है।संस्था प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के प्रातियोगिता का आयोजन कराती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने समस्त गणमान्य सदस्यों,आगंतुकों ,एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्राचार्यो ,पत्रकार बन्धुओं का आभार व्य




क्त किया।
Share To:

Post A Comment: