दनकौर मुस्तकीम खान :
दनकौर क्षेत्र स्थित जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय में बुधवार को बाल दिवस के मौके पर बच्चे ने पर्यावरण बचाये रखने का संदेश दिया। बच्चों ने इस दौरान गीतों, कविताओं और नृत्य आदि के माध्यम से पेड़ों के महत्व पर प्रकाश भी डाला। बुधवार सुबह से ही स्कूल में बच्चों की चहल पहल शुरू हो गयी थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह की प्रार्थना के बाद बच्चों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं पेड़ के रूप में बने कुछ बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रंजीत शर्मा ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जीवन परिचय से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे जिनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर रेखा वार्ष्णेय, ज्योत्स्ना बिसारिया, संगीता शर्मा, रजनी भाटी, सीमा शर्मा, अनिल कुमार, ललित कुमार, शहजाद, मेघा, लक्ष्मी, सारिका सक्सेना, रविन्द्र, अंजनी पांडेय, चित्रा शर्मा, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।



Post A Comment: