आशीष सिंघल दनकौर ग्रेटर नॉएडा 
दनकौर ÷ कल दिनांक 1 अगस्त को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने  दनकौर बिजली घर का घेराव किया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की 29 जुलाई से मिर्जापुर फीडर खराब होने के कारण डूंगरपुर रीलखा, उस्मानपुर डेरीन,अच्छेजा बुजुर्ग,रामपुर बागर,मिर्जापुर ,नीलोनी आदि गांव चार दिनों से अंधेरे में डूबे हुए हैं थे ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने इसकी जानकारी फोन करके बिजली विभाग के एस•डी•ओ•शिवकुमार को दी मौके  पहुंचे एस•डी•ओ ने मैकेनिक बुलाकर  मिर्जापुर फीडर सही कराकर बिजली की सप्लाई चालू कराई गई तब जाकर उनके कार्यकर्ता वहां से हटे इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर,रमेश कसाना,जयप्रकाश नागर,ओमबीर समसपुर,मनीष कनारसी, दुर्गेश शर्मा, ॠषि कसाना सहित आदि लोग उपस्थित रहे



Post A Comment: