महराजगंज :- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परतावल बाजार में  जगत गारमेन्ट की दुकान के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चुरा ले गया। जिसकी बाइक स्वामी ने अज्ञात चोर के खिलाफ परतावल चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम सभा बनकटिया थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज निवासी जगत नरायण प्रजापति की जगत गारमेन्ट के नाम से कपड़े की दुकान है। बताया जा रहा है कि शाम करीब 5:20 बजे अपनी मोटरसाइकिल होंडा साइन UP 56 x 4464 दुकान पर खड़ा किया कुछ समय बाद जब देखा तो मोटरसाइकिल जहाँ पर खड़ा किया था । वहाँ से अज्ञात चोर बाइक को चुराकर लेकर जा चुके थे  उन्होंने बाइक को काफी इधर-उधर तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं लग सका तब उन्हें बाइक चोरी हो जाने की बात मालूम हुई। जिसकी बाइक स्वामी जगत नरायण प्रजापति ने परतावल चौकी में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। चौकी प्रभारी ने मामले को संज्ञान में  लेते हुए जांच मे लग गए । 
नागेंद्र दुबे की रिपोर्ट संवाददाता महाराजगंज 
Home
         Unlabelled
      
चोरों ने उड़ाई दुकान के सामने खड़ी बाइक



Post A Comment: