ग्रेटर नोएडा आशीष सिंघल।
गौतम बुद्ध नगर की दनकौर नगरी के द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज व एसडीआरवी कॉन्वेंट विद्यालय में मंगलवार को दनकौर कोतवाली पुलिस ने छात्रों को सुरक्षा व अनुशासन का पाठ पढ़ाया दनकौर के श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में दनकौर कोतवाल राजपाल तोमर ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन के बारे में बताया और मनोविज्ञान और सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र किसी भी घटना की जानकारी पहले स्कूल में दे फिर अपने परिवार को दें और पुलिस को दे उन्होंने कहा कि छात्र कोई भी अपनी समस्या परिजनों से या स्कूल के स्टाफ को बताए किसी भी समस्या पर तुरंत स्कूल पुलिस और अपने परिजनों को सूचित करें वही दनकौर के एसडीआरबी कॉन्वेंट विद्यालय में राजपाल तोमर ने कहा कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व किसी के साथ कोई गलत हरकत करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें इसके लिए सरकार की ओर से 1090 हेल्पलाइन नंबर भी है जिस पर तुरंत कॉल करें और पुलिस की मदद लें इस मौके पर दोनों जगह दनकौर पुलिस के अनुशासन के बारे में भी छात्र-छात्राओं को बताया इस मौके पर द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने कहा कि दनकौर पुलिस सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है मंगलवार को पुलिस ने छात्रों को सुरक्षा के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दी वहीं एसडीआरवी कॉन्वेंट विद्यालय के संचालक संदीप जैन ने कहा कि कोई भी छात्र अपनी समस्या के लिए झिझके नहीं वह तुरंत स्कूल प्रबंधन स्कूल स्टाफ पुलिस और अपने परिवार को सूचित करके अपनी समस्या को हल करें और अपने भविष्य की तैयारी करें इस मौके पर दनकौर पुलिस के दनकौर कोतवाल राजपाल तोमर, सब इंस्पेक्टर चक्रपाणि शर्मा, और सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, और कॉन्स्टेबल नदीम खान को दोनों जगह सम्मानित किया गया इस मौके पर श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज की प्राचार्या लता शर्मा और एसडीआरवी कॉन्वेंट विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता सिंह भी मौजूद रहे!





Post A Comment: