24 Express news Aligarh date 31/01/19  7:00 pm
  Jitendra Garg 
हिन्दूमहासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे सहित 13 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज,दो लोग गिरफ्तार*
अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी ने बताया,बुधवार को गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर नौरंगाबाद इलाके के एक घर में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गांधी के पुतले पर एयर पिस्टल से गोलियां दागी इसका वीडिया वायरल हो गया.साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो के वारयल होने के बाद हिन्दू महासभा के 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, इसमें हिन्दू महासभा की महिला नेता पूजा शकुन पांडेय का नाम भी शामिल है. पूजा शकुन पांडेय नाम की यह महिला नेता हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव है।एएसपी नीरज जादौन ने कहा कि बुधवार को हिन्दू महासभा के सदस्य नाथूराम गोडसे की तरह महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाते नजर आए वे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर रहे थे. मामले को संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर दो लोगों को सचिन,व अभिषेक को गिरफ्तार लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने अभी भी पूजा शकुन पांडये के घर पर दविश दी है लेकिन वह फरार ह

अलीगढ़ शहर को स्वच्छता रैंक में प्रथम लाने को है कुछ वोटों की दरकार,स्वच्छता एप इंस्टाल कर गंदगी के खिलाफ करें वार*
डीएम ने की अपील अपने वोट से करिए ऐसी चोट,स्वच्छता के रंग में हो जाएं सब ओत-प्रोत।नगर आयुक्त की पहल,करें स्वच्छता एप इंस्टाल और अपने शहर के लिए करें वोट।अलीगढ़ शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाने के लिए कुछ ही वोटों की जरूरत है और आपका एक वोट अलीगढ़ शहर को प्रथम स्थान दिलाने में मददगार साबित होगा। डीएम चंद्र भूषण सिंह तथा नगर आयुक्त  सत्य प्रकाश पटेल ने अलीगढ़ शहर की जनता से अपील की है कि शहर का प्रत्येक नागरिक, अधिकारी,कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति अपने मोबाइल में स्वच्छता एप इंस्टाल कर वोट करें।आपका एक वोट अलीगढ़ शहर को स्वच्छता में प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।नगर आयुक्त पटेल ने आह्वान किया है कि शहर को स्वच्छ रखने और उसे प्रथम स्थान दिलाने में वोट देकर अपना अमूल्य योग

दो व तीन फरवरी को नृत्य और गायन के लिए होंगे ऑडिशन*
शहर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए उनके नृत्य और गायन के ऑडिशन लिए जाएंगे।इसके बाद उनको विभिन्न प्रतियोगिताओं  में शामिल किया जाएगा और म्यूजिक एल्बम में भी जगह दी जाएगी।यह जानकारी बुधवार को कत्थक नृत्यांगना आस्था शर्मा ने दी।आस्था ने बताया कि तराना कला और संगीत एकेडमी के जरिए दो व तीन फरवरी को ऑडिशन लिए जाएंगे।इसकी सारी जिम्मेदारी आस्था डांस एकेडमी के डायरेक्टर को ही दी गई है।पंजीकरण फॉर्म तराना कला और संगीत एकेडमी की ऑनलाइन वेबसाइट से हासिल किए जा सकते हैं।ऑडिशन लॉ शेफ रेस्टोरेंट में सुबह 11 बजे से होंगे।इस दौरान पायल शर्मा,रावत,शरद गुप्ता मौजूद रहे।

श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में 2 फरवरी को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा*
केशव सेवा समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में 2 फरवरी को भव्य कलश यात्रा सासनी गेट स्थित श्री राधा रमण गौशाला से प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी।यह जानकारी कलश यात्रा प्रभारी प्रांजुल गर्ग ने पत्रकार वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि कृष्णा गुप्ता,रुचि गोटेवाल, संध्या गुप्ता को कलश यात्रा का संयोजक बनाया गया है।कलश यात्रा में मुख्य यजमान मुकेश अग्रवाल नल वाले रहेंगे।कलश यात्रा आगरा रोड, आवास विकास कॉलोनी,लोधी विहार, मथुरा रोड होती हुई महेश्वरी इंटर कॉलेज पर विश्राम होगी।कलश यात्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा व्यास कृष्णा चंद्र शास्त्री (ठाकुर जी) का सानिध्य प्राप्त होगा।कलश यात्रा में पीत वस्त्रों में महिलाएं 151 कलश सर पर धारण करके सबसे आगे रहेंगी। कलश यात्रा में बैंड,काली जी,हरिनाम संकीर्तन मंडली आदि शामिल रहेंगे। पत्रकार वार्ता में सीए संजय गोयल, जय प्रकाश सारस्वत,प्रांजुल गर्ग,मुकेश अग्रवाल नल वाले,कृष्णा गुप्ता,संध्या गुप्ता,रुचि गोटेवाल आदि मौजूद रहे।

अलीगढ़ में स्वीडन की कंपनी ब्लू टेक ग्रीन कूड़े से बनाएगी बिजली*
स्वीडन की कंपनी तीन माह पहले अलीगढ़ में कूड़े से बिजली बनाने का प्रस्ताव नगर निगम को दिया था।एटूजेड प्लांट के पास बिजली बनाने का प्लांट लगेगा।मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने बुधवार को स्वीडन की कंपनी ब्लू टेक ग्रीन के प्रतिनिधियों व नगर आयुक्त के साथ बैठक की।कंपनी के पदाधिकारियों से कहा कि बिजली बनाने की तैयारी पूर्ण करें।नगर आयुक्त को निर्देश दिए की एटूजेड प्लांट के पास कंपनी को पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराएं ताकि प्लांट लगाया जा सके।फरवरी के पहले सप्ताह में  प्लांट की स्थापना संबंधित कार्रवाई पूरी की जाएगी।इसके अलावा मंडलायुक्त ने ड्रेन की सफाई एवं उस पर बनने वाले सोलर पैनल की प्रस्तुति देखी।स्मार्ट सिटी के तहत बैठक का आयोजन किया गया था।

स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की बनेगी सूची*
 परिषदीय विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व प्रधानाध्यापकों की सूची तैयार होगी। यह निर्देश अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ प्रभात कुमार ने बुधवार को योजना भवन में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी खुद और खंड शिक्षा अधिकारियों के जरिए  परिषदीय विद्यालयों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित कराएं।अनुशासनहीनता भ्रष्टाचार और स्कूल से गायब रहना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं उन्होंने कहा यह भी सूची बनाई जाए कि इस दौरान स्कूल या कार्यालय से गायब रहने वाले कितने लोगों के वेतन की कटौती की गई है।

नुमाइश में अवैध वसूली पर पार्किंग ठेकेदार को नोटिस*
नुमाइश में पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। नुमाइश में हर साल पार्किंग का ठेका उठता है इस बार भी करीब10 लाख रुपये में यह ठेका उठा है। प्रशासन ने इसमें कुछ शर्ते भी तय की है इसमें सबसे प्रमुख वाहन करने खड़ा करने के लिए तय शुल्क है। प्रशासन ने ठेकेदार को साइकिल के लिए 10 बाइक के लिए 20 व कार के लिए 50 रुपये लेने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार वाहन चालकों से मनमानी वसूली कर रहा था। साइकिल के लिए 20 बाइक के लिए 30 व कार के लिए 100 रुपये ले रहा था बुधवार को पार्किंग ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है   नुमाइश के सह प्रभारी एसडीएम कॉल जोगेंद्र सिंह के निर्देश पर कर्मचारियों ने वाहन चालकों को तय शुल्क से ज्यादा पैसे नहीं देने को कहा है व नुमाइश में कई स्थानों पर शुल्क सूची लगा दी है।

13 छात्राओं के परीक्षा केंद्र गलती से स्वकेंद्र की बजाय दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे जिससे छात्राएं हुईं परेशान*
सालिगराम इंटर कॉलेज अनवरपुर की 13 छात्राओं में से एक छात्रा विजय विद्यालय तोछीगढ़ पहुंच गई है।बाकी 12 छात्राएं आठ किलोमीटर दूर शिवदान सिंह इंटर कॉलेज इगलास पहुंच गई है।ऐसे में सभी छात्राए परेशान है कि आखिरकार उन्हें दूसरे सेंटर पर क्यों भेजा गया है।जबकि उनकी सहपाठी स्वकेंद्र पर ही परीक्षा देंगी।इस संबंध में डीआईओएस से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि सरकार की नीति है कि यदि छात्राओ का विद्यालय परीक्षा केंद्र बना है तो छात्राएं स्वकेंद्र पर ही परीक्षा देंगी।किसी कारणवश छात्राएं अगर दूसरे सेंटर पर पहुंच गई है तो खामियों को दूर कर स्वकेंद्र पर ही परीक्षा दिलाई जाएगी।इस संबंध में पूर्व में भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जल्द ही चार्जशीट दाखिल हो सकती है तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ*
तहसील कोल के तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ जल्दी ही चार्जशीट दाखिल हो सकती है,क्योंकि जांच अधिकारी ने विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है।तहसील कोल के मौजा याकूतपुर की ऊसर भूमि की आठ बीघा जमीन के सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कर राजवती व सुमन के नाम बढ़ा दिए गए थे।इस मामले में दोनों महिलाओं के अलावा तत्कालीन एसडीएम को डॉ पंकज वर्मा, तत्कालीन पीठासीन अधिकारी व अन्य कर्मचारियों को दोषी ठहराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी ने विवेचना पूरी कर तत्कालीन एसडीएम डॉ पंकज वर्मा के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली।

उप परिवहन आयुक्त ने किया आरटीओ दफ्तर का निरीक्षण*
 बुधवार को उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र (आगरा) जगदीश सिंह कुशवाहा ने आरटीओ दफ्तर का निरक्षण किया।इस दौरान फाइलों की ठीक रख रखाव ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार के निर्देश दिए।परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र (आगरा )ने बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी करने रिकवरी करने बकायेदारों की लिस्ट सूचना बोर्ड पर चस्पा करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रवर्तन की टीम से चेकिंग कर वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 15 साल पुरानी गाड़ियों के मालिकों को जिन्होंने अपनी गाड़ी का  पुनः रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें नोटिस जारी कर वसूली करें। इसके साथ ही ऑफिस की साफ सफाई को भी देखा ।इस दौरान एआरटीओ (प्रशासन) रंजीत सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी, आदि मौजूद  थे।

नुमाइश में लोकदल और बसपा के कैंप कार्यालय में हुई तोड़फोड़ व होर्डिंग फाड़ने पर मुकदमा दर्ज*
रालोद नेता जियाउर्रहमान ने तहरीर में कहा था कि पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगाए गए थे।मंगलवार रात 8:40 बजे मयंक व अविनाश नाम के दो लोग आए।गाली-गलौज कर होर्डिंग फाड़ दिए।पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत चौधरी पर अभद्र टिप्पणी कर कार्यालय बंद करने की धमकी दी।युवकों की यही आरोप इन्हीं दोनों लोगों पर बसपा नेता बाबरी मंडी निवासी बादशाह चौधरी ने लगाए थे।इंस्पेक्टर जावेद खां ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पार्टी नेताओं ने आरोपित ठेकेदारों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अलीगढ़ सहित यूपी के 18 जिले नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े*
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई)देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय का भार कम हो गया है।यहां अब उत्तराखंड के अलावा यूपी के केवल आठ जिलों के स्कूल रह गए हैं।इनकी संख्या पहले 19 थी।बोर्ड के देशभर में कुल 16 क्षेत्रीय कार्यालय हो गए हैं।इनमें नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय से अलीगढ़ सहित यूपी के 18 जिलों को जोड़ा गया है।सीबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक,बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अब प्रयागराज,भुवनेश्वर,चेन्नई, देहरादून,दिल्ली पूर्व,गुवाहाटी,पंचकूला,पटना, तिरुवंतपुरम,बंगलुरु,भोपाल,चंडीगढ़,दिल्ली पश्चिम,नोएडा और पुणे हैं।इनमें नोएडा,बंगलुरु,
भोपाल,चंडीगढ़,दिल्ली पश्चिम और पूर्व नए क्षेत्रीय कार्यालय बनाए गए हैं।

पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को दबोचा,दो बदमाश घायल*
खैर थाने की पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान सोफा नहर स्थित गांव रेसरी के पास मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोच लिया।इनमें से दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी,जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों की निशानदेही पर 90 कुन्तल एल्युमीनियम की सिल्लियों सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है।पकड़े बदमाशों से दो देशी तमंचे कारतूस व चौदह कुन्तल एल्यमीनियम की सिल्ली बरामद की।बरामद एल्युमीनियम की सिल्ली गत 26 जनवरी की रात्रि को लूटी गई थी, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से भाग गया।श्री पाटीदार ने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं पकड़े बदमश ने अपना नाम सुन्दर पुत्र बबलू निवासी मोहनकुटी थाना कोतवाली बुलन्दशहर बताया।जबकि घायलों के नाम ओमवीर पुत्र राजवीर निवासी बैना थाना टप्पल व सुरेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी शेरपुर थाना पिसावा तथा भागे बदमश का नाम राजकुमार बताया पकड़े बदमश सुन्दर की निशानदेही पर शंकर पुत्र रामबाबू निवासी खटीकान थाना देहलीगेट को पुलिस ने बदमाशों से खरीदी 90 कुन्तल एल्युमीनियम की सिल्लियों के साथ गिरफ्तार किया।इनसे दो तमंचे देशी 315 बोर, कारतूस और कुल 104 कुन्तल एल्युमीनियम की सिल्लियां बरामद हुई। 

क्वार्सी पुलिस ने दो शातिर नकबजन किए गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से चोरी 1,80,000 रुपये बरामद*
थाना क्वार्सी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर नकबजनों को एटा चुंगी से किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम मुनेश पुत्र अवधेश कुमार नि.कुंवर नगर थाना गांधी पार्क व राहुल पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम भदेशी थाना गांधी पार्क बताए।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के ₹1,80,000 किए बरामद।अभियुक्तो द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग जुआ खेलने के आदी हैं जुआ खेलने के लिए रूपयों के पूर्ति के लिए हम लोग बन्द मकानों की रैकी करके देर रात को चोरी कर लेते है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.विवेक कुमार गुप्ता,उ.नि. रामदास यादव,संजय कुमार, दीपक कुमार थाना क्वार्सी  शामिल थे।

15 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे सबसे बड़ी भगवद्गीता का लोकार्पण*
दुनिया भर में भगवान कृष्ण का संदेश फैलाने वाली संस्था अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ यानी इस्कॉन ने सबसे बड़ी धार्मिक पुस्तक तैयार की है। किताब का वजन 800 किलो है। इसे तैयार करने के लिए सिंथेटिक कागज, सोना, चांदी और प्लेटिनम जैसी धातुओं का भी इस्तेमाल हुआ है। भगवद्गीता इतनी बड़ी है कि इसके एक पन्ने को पलटने में चार लोग लगते हैं।इसमें 670 पेज हैं  इसकी  लंबाई 12 फीट और चौड़ाई 9 फीट इस किताब को इस्कॉन इटली ने बनवाया है। इस्कॉन के सभी केंद्रों से राशि जमा करके इसे बनाया गया है।इसके निर्माण में लगभग डेढ़ करोड़ का खर्च आया है।इसके कवर पेज को बनाने के लिए सैटेलाइट के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है।पहली बार इसे इटली में 12 नवंबर को प्रदर्शित किया गया था।

ईडी के रडार पर बसपा सुप्रीमो मायावती,स्मारक घोटाले में लखनऊ की 6 जगहों पर पड़े छापे*
लोकसभा चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी(बसपा)सुप्रीमो मायावती की मुश्किलों बढ़ सकती हैं।स्मारक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)ने गुरुवार को लखनऊ की गोमती नगर,हजरतगंज सहित छह जगहों पर छापेमारी की।ये छापेमारी 1400 करोड़ रुपए के कथित स्मारक घोटाले के सिलसिले में हुई है।समझा जाता है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने छापे की यह कार्रवाई की है और यह घोटाले उसकी निगरानी में आ गया है।संसद के बजट सत्र के पहले दिन जांच एजेंसी की यह कार्रवाई हुई है,ऐसे में विपक्ष इस मामले को संसद में उठाकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश करने के साथ ही इसे बदले की कार्रवाई भी बता सकता है। सीबीआई पहले ही खनन घोटाले मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है और आने वाले दिनों में उनसे पूछताछ कर सकती है।गौरतलब है कि सितंबर 2018 में इहालाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने कहा था कि तथाकथित स्मारक घोटाले में कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए। यूपी में 2002 से 2007 तक मायावती की सरकार रही और इस दौरान उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रहीत कर दलित नेताओं की मूर्तियां एवं प्रतिमाएं स्थापित की गईं। आरोप है कि प्रतिमाएं लगाने के नाम पर करीब 1400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ।

हिन्दू महासभा की तथाकथित नेता पूजा शकुन पाण्डेय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के पुतले के साथ जो अपमानजनक व्यवहार किया है उसकी चारों ओर घोर निंदा हो रही है*
 इस घटना को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी अलीगढ़ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिये I ज्ञापन के द्वारा मांग की गई कि इस शर्मनाक कृत्य के आरोपी सभी लोगों की तत्काल गिरफ़्तारी हो और उन्हें देशद्रोह के आरोप में जेल भेजा  जाये। इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि देश और प्रदेश में जो दल सत्ता में हैं। उनके नेताओं के इशारे पर पूजा शाकुंन पाण्डेय जैसे तकथित नेता लोग देश के महापुरुषों के साथ इस तरह का अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं।  भावना ये है कि देश के अन्दर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को भुलाये जाने का कार्य किया जाये लेकिन वे लोग भूल रहे है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का स्थान भारत देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी इतना ऊंचा। उन्होंने प्रशासन से मांग की इस अक्षम्य अपराध के लिये सभी दोषी लोगों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की जाये और उनपर देशद्रोह का मुक़दमा कायम किया जाये। अन्यथा कांग्रेसजन सड़कों पर उग्र आन्दोलन करने के लिये विवश होंगे। इस अवसर पर कांग्रेसजनों श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह, सरदार दलजीत सिंह, ब्रजमोहन शर्मा एड, सुशील गुप्ता, अनिल जिंदल, आदि थे I

ट्रेंट बोल्ट की धमाकेदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को सीरीज में मिली पहली जीत,चौथे वनडे में भारत को आठ विकेट से हराया*
पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वापसी करते हुए भारत को आठ विकेट से हरा दिया।पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को आठ विकेट हरा दिया।न्यूजीलैंड की सीरीज में यह पहली जीत है।इससे पहले भारत ने सीरीज में लगातार तीन मैच जीत कर अजेय बढ़त बना चुकी है।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के पूरी तरह से नाकाम साबित रहे।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 92 रन बनाए जिसे मेहमान टीम ने 14.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जवाडेकर से जामिया उर्दू अलीगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात*
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जवाडेकर से उनके दिल्ली स्थित मंत्रालय में जामिया उर्दू अलीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल चांसलर फ़िरोज़ बख़्त अहमद के नेतृत्व में मिला।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जवाडेकर ने जामिया उर्दू अलीगढ़ के इतिहास और कार्यों को सुना और केंद्र सरकार द्वारा संचालित माध्यमिक शिक्षण बोर्ड एन॰आई॰ओ॰एस॰ को जामिया उर्दू अलीगढ़ के अदीब और अदीब माहिर से समकछता के लिए बोर्ड के अध्यक्ष को करवाई के लिए अदेशित कर दिया। हैदराबाद स्थित मौलाना आज़ाद नैशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के कलाधिपति और जामिया उर्दू अकादमी काउन्सिल के अध्यक्ष फ़िरोज़ बख़्त अहमद पिछले 80 साल से जामिया उर्दू ही देश का एक ऐसी संस्था है जो उर्दू का सही विकास, मुख्यधारा से जोड़ने का काम और उत्थान कर रही है। ओ॰एस॰डी॰ फ़रहत अली खान ने कहा की उर्दू को मुख्यधारा के शिक्षा और रोज़गार से जोड़ना ही जामिया उर्दू का संकल्प है। केंद्रीय मंत्री के द्वारा समकछता की करवाई से उर्दू भाषी लोगों में ख़ुशी की लहर है।

आज जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर एक शोक सभा का हुआ आयोजन*
सन् 1989के विधान सभा चुनाव मे चौधरी राजेन्द्र सिंह जी के चुनाव मे भी जोर्ज फर्नांडीस अलीगढ आये व परचार में साथ रहे,चौ राजेन्द्र सिंह के निधन पर भी जोर्जे साहब ने शोक किया था।जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर लोक दल ने किया शोक  सभा का आयोजन।जिला लोकदल के कार्यालय पर आज जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें लोक दल जिला अध्यक्ष देव आनंद ने जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि  दी और कहां की चौधरी सुनील सिंह के पिता चौधरी राजेंद्र सिंह के हमेशा साथ रहे और किसान गरीब के लिए संघर्ष किया लोकदल के जिला कार्यकारणी ने भी़ फर्नांडिस के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी इस शोक सभा में लोकदल जिला अध्यक्ष देवानंद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी संदीप तोमर जिला महासचिव लोकेश तिवारी राहुल कुमार  बालकिशन राजोरिया शिव कुमार मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुप्रीम कोर्ट ने नए-एससी एसटी एक्ट पर रोक लगाने से किया इनकार*
सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (उत्पीड़न) संशोधन अधिनियम,2018 पर रोक लगाने से फिर इनकार कर दिया।जस्टिस यूयू ललित व जस्टिस इंदु मल्होत्रा की पीठ ने स्पष्ट किया कि शीर्ष कोर्ट के 20 मार्च,2018 के फैसले के खिलाफ दाखिल केंद्र की पुनर्विचार याचिका और नए कानून के खिलाफ दाखिल जनहित याचिकाओं पर विस्तृत सुनवाई की जरूरत है।ऐसे में सुनवाई 19 फरवरी तक के लिए टाली जाती है।24 जनवरी को भी कोर्ट ने संशोधित कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।शीर्ष कोर्ट ने 20 मार्च को फैसला दिया था कि एससी एसटी एक्ट में शिकायत पर तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी।सरकार ने फैसले के खिलाफ मानसून सत्र में कानून में संशोधन कर पहले की स्थिति बहाल कर दी थी।इसके खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं।

भदेसी निवासी पीड़ित ने ग्राम पंचायत भदेशी माफी में शौचालय बनवाने हेतु दिया प्रार्थना पत्र*
 उदयवीर सिंह निवासी भदेसी ने ग्राम पंचायत भदेशी माफी में शौचालय बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि गांव में शौचालय निर्माण हेतु सरकार धनराशि आवंटन कर चुकी है इसके उपरांत भी गरीब लोगों के शौचालय निर्माण नहीं कराए जा रहे हैं।उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम श्री सिंह ने डीपीआरओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस मौके पर एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव,एसीएम द्वितीय  रेनू सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

विष्णुपुरी अलीगढ़ निवासियों ने विष्णुपुरी क्षेत्र में सफाई कर्मी की व्यवस्था कराने के संबंध में डीएम को दिया पत्र*
समस्त विष्णुपुरी निवासियों ने विष्णुपुरी क्षेत्र में सफाई कर्मी की व्यवस्था कराने के संबंध में डीएम श्री सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि सड़क व नालियों की दयनीय स्थिति होने के कारण यहां के स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और गंदगी के कारण अनेक संक्रमण रोग फैलने का भी भय बना रहता है।उक्त प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेकर डीएम ने सहायक नगर आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस मौके पर एडीएम प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, एसीएम द्वितीय रेनू सिंह एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस ने चेकिंग में 51 वाहनों के काटे चालान, मौके पर दो वाहनों को सीज किया गया*
अलीगढ़ पुलिस ने बृहस्पतिवार  को जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें  51  वाहनों के चालान किए गए।वहीं दो वाहनों को मोके पर ही सीज किया गया।इसके साथ ही मौके पर 33600 रुपए समन शुल्क बसूल किया।जनपद में पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए  17 लोगों को भेजा जेल

24 Express News Aligarh
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस,वाट्सएप) कराने के लिए सम्पर्क करें 
  Jitendra Garg
   9359080748
Share To:

Post A Comment: