आशीष सिंघल ग्रेटर नॉएडा
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार 1 जून को दिल्ली से नोएडा के तरफ आने वाले को पुरानी किताब के बदले हेलमेट देंगेl
हर मां की है पुकार हेलमेट को बनाए उपहारl
पुरानी किताब देकर हेलमेट ले लो
जाकर टंकी में तेल ले लोl
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार
ER11 Book Bank
ग्रेटर नोएडा
8510006477.
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार 1 जून को दिल्ली से नोएडा के तरफ आने वाले को पुरानी किताब के बदले हेलमेट देंगेl
आप सभी को पता है 1 जून से बिना हेलमेट का किसी भी पेट्रोल पंप पर आप तेल नहीं ले सकते हैं बगैर हेलमेटl हेलमेट का महत्व राघवेंद्र कुमार समझते हैं जब उनका दोस्त दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रहा था सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया और हेलमेट नहीं होने की वजह से अपनी जान गवा दीl उनका दोस्त अपने माता पिता का इकलौता संतान थाl किसी भी मां-बाप के इकलौता संतान गुजर जाने के बाद माता पिता पर दुख का संकट जीवन भर के लिए रहता हैl आज भारत में बहुत ऐसे माता पिता है जिनकी एक संतान है और आए दिन सड़क दुर्घटना द्वारा हेलमेट नहीं होने की वजह से मौत हो रही हैl
इसी घटना को भारत के सभी माता पिता और जनता को जागरूक कर रहे हैंl
अब तक राघवेंद्र कुमार 5 साल में 20000 हेलमेट बांट चुके हैंl जो लोग राघवेंद्र कुमार को पुरानी किताब देते हैं उन्हें हेलमेट देते हैंl
और उस पुरानी किताब से अब तक डेढ़ लाख गरीब बच्चे पढ़ चुके हैंl पुरानी किताब का सिलसिला राघवेंद्र कुमार अपने दोस्त के मृत्यु के बाद उसके घर गए थे उसके माता-पिता से मिलने तो उन्होंने अलमीरा में किताब पड़ी हुई उनके दोस्त कीl वह किताब उठाकर कुछ अपने बैग में रख लिया थाl और कुछ दिन बाद किसी गरीब बच्चे को पढ़ने के लिए दे दिया क्योंकि वह किताब खरीदने में असमर्थ थाl जब राघवेंद्र कुमार ने 2 साल तक हेलमेट बांट रहे थे एक दिन उनके फोन पर एक कॉल आया किसी मां का उसने बताया उसका बेटा जिला में प्रथम स्थान लाया है जो किताब राघवेंद्र कुमार ने दी थी उसके बेटे को पढ़ने के लिएl
उस दिन से राघवेंद्र कुमार ने प्रण लिया जो अब उन्हें पुरानी किताब देगा उसे हेलमेट देंगेl
आज राघवेंद्र कुमार पुरानी किताब के लिए कई जगह बुक बैंक बॉक्स भी लगा चुके हैं कोई भी उस बॉक्स में पुरानी किताब डोनेट कर सकता हैl
इस साल 4 बच्चों ने जिला में प्रथम स्थान लाया है जो चारों बच्चे राघवेंद्र कुमार के ER11 बुक बैंक से पुरानी किताब लिए हुए थेl
राघवेंद्र कुमार का सपना है इस कार्य द्वारा भारत की लिटरेसी रेट 100% हो सकती हैl
क्योंकि भारत के 70 साल आजादी के बाद भी 100% लोग शिक्षित नहीं है इसका मुख्य कारण पढ़े लिखे लोग कभी अनपढ़ के बारे में नहीं सोचाl
अगर हर पढ़ा लिखा व्यक्ति अपनी पढ़ी हुई किताब जरूरतमंद बच्चे को दे तो भारत की शिक्षा का ग्राफ 100% बहुत जल्द हो सकता हैl
इसी उद्देश्य से आज भारत का हेलमेट मैन अपना मिशन बनाकर कार्य को कर रहा हैl
इसी क्रम में आने वाले 1 जून को
दिल्ली से नोएडा के तरफ नोएडा प्रशासनिक फ्लाईओवर के नीचे सुबह 11:00 बजे से कोई व्यक्ति पुरानी किताब अपने घर से लाकर हेलमेट ले सकता हैl
पुरानी किताब देकर हेलमेट ले लो
जाकर टंकी में तेल ले लोl
हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार
ER11 Book Bank
ग्रेटर नोएडा
8510006477.



Post A Comment: