आशीष सिंघल ग्रेटर नॉएडा
आज दिनांक 31/7/2019 को किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह से प्राधिकरण सभागार में वार्ता की संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा कि किसानों की 64•7% की समस्या काफी समय से चली आ रही है । क्षेत्रीय किसान त्रस्त है । इस संबंध में सीईओ साहब ने बताया जो गांव जेपी से प्रभावित है । उनकी आरबीटेशन में सुनवाई चल रही है ।वबहुत जल्द फाइनल डिसीजन हो जाएगा । 10% विकसित भूखंड के लिए ग्रेटर नोएडा का मामला शासन स्तर पर है। 10 से 15 दिन में शासन स्तर से इस पर निर्णय हो जाएगा । और किसानों को 10% विकसित भूखंड मिलने लगेगा। बेकलीज निस्तारण के मामले में शासन स्तर पर कमेटी का गठन होना है । जो 1 सप्ताह के अंदर कमेटी गठित हो जाएगी । और आबादी निस्तारण का कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा । क्षेत्रीय बच्चों को औद्योगिक इकाईयो मे रोजगार के संबंध में 40 परसेंट की व्यवस्था प्राधिकरण की पॉलिसी में है जैसे ही औद्योगिक इकाई लगेगी उसमें किसानों के बच्चों को पॉलिसी के तहत रोजगार दिया जाएगा जगनपुर के समीप यमुना प्राधिकरण व पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इंटरचेंज का कार्य 15 दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा । जगनपुर अफजलपुर, फतेहपुर व दनकौर की एसआईटी जांच के संबंध में डीएम साहब को कई बार लिखित में लेटर दिया जा चुका है और ₹84 करोड़ एडी एमएलए के खाते में जमा किया जा चुका है यह जिलाधिकारी के स्तर पर मामला पेंडिंग हैं गांवों में विकास संबंधित कार्यों के लिए सीओ साहब ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । कि 7 दिन के अंदर गांवों में लाइट सफाई कर्मियों की समस्या उसका निस्तारण हो जाना चाहिए। अट्टा गुजरान वाली रोड को जल्द निरीक्षण कर बनवाने का आश्वासन दिया। गांवों में शमशान के लिए जल्द जगह चिन्हित की जाएगी । सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर प्रताप नागर, मोहनपाल नागर, बृजेश नवादा, सतीश कनारसी, सुमित चपरगढ़, अखिलेश प्रधान, सीपी सोलंकी, दुर्गेश शर्मा, अरविंद सेक्रेट्री, सतपाल नागर सहित आदि लोग मौजूद रहे।



Post A Comment: