उपेंद्र भाटी
रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के प्राचीन मंदिर श्री नानकेश्वर महादेव मंदिर भोले भाईपुर पर शान्ति के साथ हुआ जलाभिषेक,
भाईपुर गाँव के समीप श्री नानाकेश्वर महादेव मंदिर अति पुराना वे प्रसिद्ध मंदिर है यहाँ भारी संख्या में दूर दूर के श्रद्धालु हरिद्वार गंगौत्री से कावड़ लाकर महादेव मंदिर पर प्रत्येक वर्ष हजारो की संख्या में भक्त जलाभिषेक करते है मेले में शांति बनाए रखने के लिए मंदिर कमेटी वे पुलिस शांति बनाई रखती है 30 जुलाई को शिवरात्रि के अवसर पर भी भक्त आये थे मेले में किसी भी प्रकार की अशांति न हो इस लिए रबूपुरा कोतवाली प्रभारी श्री विनीत चौधरी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये थे



Post A Comment: