आशीष सिंघल ग्रेटर नॉएडा 


– समाजसेवी संस्था के लोगो ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा ,लगाए पीएनबी मैनेजर मुर्दाबाद के नारे…
   ◆ बैंक सम्बन्धी किसी कार्य को लेकर पंजाब नेशनल बैंक में आये आंजनी निवासी पुष्पेंद्र की बाइक पर दिन दहाड़े चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। पुष्पेंद्र जब बैंक से बाहर आया तो देखा कि जहां बाइक खड़ी की थी वहां से बाइक गायब थी। ऐसा देख पीड़ित के भी होश उड़ गए। वहीं घटना की सूचना पाकर मजदूर किसान संघर्ष दल के अध्यक्ष प्रमोद विद्रोही के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने बैंक प्रबंधक मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस से लोगो की हल्की नोकझोंक भी हुई। प्रमोद विद्रोही ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण अब से पहले भी बैंक से बाइक चोरी होती रही है। हाल ही में भोपुर ग्राम प्रधान की बाइक भी यही से चोरी हुई थी। वहीं पुलिस ने भी बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही और जल्दी चोरी की घटना का खुलाशा करने का आश्वासन दिया हैं।

– बैंक प्रबंधक जोहर सिंह : सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर आलाधिकारियों को पत्र लिख दिया गया हैं। जल्द समस्या दूर हो जाएगी।

साभार  : मनोज ओझा ,पत्रकार

Share To:

Post A Comment: