24ExpressNEWS Aligarh
न्यूज़ बुलेटिन 8:00बजे तक
DATE-13/11/18
Jitendra Garg ब्यूरो चीफ अलीगढ़


✍️ करंट से छात्र की मौत
थाना गभाना के गांव जखोता में टीवी बन्द करने के दौरान करंट लगने से 10 वीं के छात्र राहुल चौहान पुत्र अशोक की मौत हो गई। शोर शराबा सुनकर परिजन पहुंचते, तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था।

✍️ अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौत 
थाना गभाना के दौरऊ मोड़ के पास रविवार रात्रि एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। मृतक युवक की उम्र करीब 38 वर्ष बताई जा रही है। मृतक हरी टीशर्ट, बैंगनी शर्त, काली पेंट पहने है। जिसके बाएं हाथ पर सन्तोष गुदा है। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया है।

✍️ परिवार रिश्तेदारी में, चोरों ने खंगाला घर 
थाना बन्नादेवी के बरौला जाफराबाद में बंद मकान के ताले चटकाकर चोरों ने हाथसाफ कर दिया। चोर घर मे रखे 25 हजार रुपये, एलसीडी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता लाडो देवी अपने बेटे गगन व बहू पूजा के साथ मायके हाथरस भैया दौज पर गई थी। सोमवार को मकान के ताले टूटे देख पड़ोसी ने घटना की जानकारी गगन को दी। सूचना पर इलाका पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया।

✍️ सर्राफ व मेडिकल की दुकान में किया हाथसाफ
कस्बा विजयगढ़ में रविवार की रात्रि दो दुकानों में चोरों ने किया हाथसाफ। राजेश कुमार व उनके भाई राकेश कुमार की दुकान (सर्राफ, मेडिकल) में कूमल लगाकर चोर नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों की तलाश में जुटी है।

✍️ दो चोर पकड़े, नगदी बरामद
थाना देहलीगेट पुलिस मोनू पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी नगला मसानी को खैर बस स्टैंड के पास पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार इससे एक चोरी की घटना में पांच हजार रुपये मिले है। वहीं,थाना सासनीगेट पुलिस ने सूरज पुत्र दिलीप निवासी घुड़ियाबाग (देहलीगेट) को चामुण्डा मन्दिर सराय वृन्दावन के पास पकड़ लिया। इसके पास से भी चोरी के मामले में नगदी बरामद हुई है।

✍️ गभाना पुलिस भूल गई, लुटेरा अनिल कहां से पकड़ा 
थाना गभाना पुलिस ने अनिल निवासी बरोठा लोधा को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार इससे बिना नम्बर की लूटी गई बाइक, 3650 रुपये, व एक तमंचा दो कारतूस मिले है। पुलिस का दाबा है कि अनिल ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। उसके खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज है। बीती 27/10/2018 की रात्रि नोएडा से अलीगढ़ जाने के दौरान मोहम्मद रिजवान से 6100 रुपये, 2 मोबाइल अनिल व उसके जेल में बंद साथी बबलू ने लूटे थे। अनिल को पकड़कर पुलिस घटनाओ के खुलासे का दाबा तो कर दिया। लेकिन गभाना पुलिस को ये नही पता कि अनिल को पकड़ा कहा से है।

✍  ट्रेन की चपेट के आने से महिला की मौत
थाना चंडौस के दौरऊ में सोमवार की सुबह शौच को गई 65 वर्षीय रामवती निवासी दौरऊ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। 

✍️ नाम बदलने पर केंद्र व राज्य सरकार को नोटिस
Allahabad का नाम Prayagraj करने का मामला। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटि inस दिया। पीआईएल पर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस। 19 नवम्बर तक सरकार को जवाब देने के आदेश। हरिशंकर पांडेय की पीआईएल पर नोटिस जारी।


हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिये 9359080748नम्बर को अपने ग्रुप में एड करें।
समाचार और विज्ञापन के लिए 9359080748 पर कॉल व वाट्सएप करें 
वीडियो न्यूज के लिए यूटयूब  सर्च कर खबरों से अपडेट रहने के लिए को सब्स्क्राइब करें
Jitendra Garg
24Expess NEWS Aligarh
Mob-9359080748
Share To:

Post A Comment: