आशीष सिंघल ग्रेटर नोएडा:

24 एक्सप्रेस न्यूज जो सब छुपाये उसे हम बताये

बुलंदशहर आठ माह पहले कहा चले गए थे सांसद जी आप, उस समय क्यो नही किया था विरोध, क्षेत्र की जनता ने सांसद जी पर दागे सवाल ।
1. चुनाव जीतने के बाद 4 साल कहा गायब रहे सांसद जी आप, चुनाव निकट देख अब क्यो क्षेत्र की आपको आ रही याद । क्षेत्र की जनता 4 साल में कराए कामों का मांग रही जबाव ।
2. डीएम कालौनी की दीवारें ढहाए जाने के बाद हुए नुकसान की कौन करेगा भरपाई, पैदल का रास्ता भी बंद होने से बच्चे कैसे जायेंगे स्कूल, पूजा के लिए कैसे जाया जायेगा मंदिर, क्षेत्र की जनता सांसद से मांग रही जबाव ।
3. सदर विधायक को बिना बताए आपने कैसे उठा लिया इतना बड़ा कदम, नगर पालिका चेयरमैन तक को नही दी जानकारी । क्षेत्र के लोगों में सांसद और जिलाध्यक्ष के कृत्य पर भारी रोष, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का किया बहिष्कार ।
सिटी के प्रेमनगर इलाके में  व्यापारी के साथ ढाई लाख रुपए की लूट में पुलिस के हाथ खाली, 30 घंटे बीतने के बाद भी नही पकड़े गए लुटेरे ।
1. लापरवाही पर कालाआम चौकी इंचार्ज कैलाश गौड़ और आरक्षी राजवीर पर गाज, एसएसपी ने दोनों को किया सस्पेंड ।
सिटी के टीचर्स कालौनी में प्रेमपाल सिंह के बंद घर में चोरी, चोरों ने ताले तोड़कर 35 हजार रुपए की नगदी, लाखों की कीमत के आभूषण और अन्य कीमती सामान किया चोरी ।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव औलेढ़ा उर्फ नवादा में पशु चोरों का कहर, रविवार तड़के मनोज के घेर से ताला तोड़कर दो भैंसे की चोरी ।
1. घटना की भूड़ चौकी पर सूचना देने जाने पर वहां तैनात पुलिसकर्मी ने डांटकर भगाया, बाद में डायल-100 पर सूचना देने पर दर्ज हुई रिपोर्ट ।
नयी मंडी चौकी क्षेत्र में सड़क हादसा, कैन्टर और डीसीएम टोयटा की आमने सामने की भिड़ंत में दोनों के ड्राइवरों की मौत ।
औरंगाबाद क्षेत्र में ट्रेनी पीएसी के जवान की हत्या, लखावटी नहर में मिला शव । गांव पिपाला का रहने वाला है मृतक जवान टिंकू, दीवाली की छुट्टी काटकर ट्रेनिंग के लिए कोच्चि जाने के लिए 10 नवम्बर को निकला था घर से ।
1. कोच्चि ना पहुंचने पर परिजनों ने अगले दिन थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, लखावटी नहर पर पड़ा मिला था उसका मोबाईल और बैग ।
सिकंद्राबाद क्षेत्र में गांव बिल्सूरी के पास होण्डा सिटी में पकड़ा गया गैर प्रांत की दारु का ज़खीरा, आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्द्धन ने मौके पर एक तस्कर किया गिरफ्तार, दो फरार ।
नरसेना क्षेत्र के गांव नरेन्द्रपुर में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, ससुराल वालों ने जलाकर की हत्या । तीन साल पूर्व हुई थी युवक रवि के साथ शादी, पिता ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट ।
खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर, अवैध असलहा और चोरी की एक बाईक की बरामद ।
खानपुर क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विधालय में आशिक मिजाज शिक्षक ने कक्षा 4 की एक छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, किया प्यार का इजहार, छात्रा के पिता ने शिक्षक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट ।
SSP ने जहांगीराबाद थाने में दो SSI किए नियुक्त, लाईन से उपनिरीक्षक प्रताप सिंह और क्रांईम ब्रांच से शयौपाल सिंह की SSI के पद पर की तैनाती ।
संतोष इंटरनेशनल स्कूल में शुरु हुई दो दिवसीय "संतोष ट्रॉफी" इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप, स्कूल के संस्थापक डॉ. एस. के. गर्ग ने किया बॉस्केटबॉल को रिंग में डालकर शुभारंभ ।
1. शहर के 13 स्कूलों के बालक/बालिका की टीमें ले रही है प्रतिभाग, बुधवार सुबह होगा सेमीफाईनल और दोपहर में फाइनल मैच । इस मौके पर स्कूल चेयरमैन प्रशांत गर्ग और प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार रहे मौजूद ।

Share To:

Post A Comment: