आशीष सिंघल दनकौर:









दनकौर में नगर पंचायत और पुलिस ने मिलकर चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान। 
गौतम बुद्ध नगर की नगर पंचायत दनकौर अंतर्गत मंगलवार को दनकौर पुलिस और दनकौर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सफाई अभियान और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया इस मौके पर दनकौर कोतवाल राजपाल सिंह तोमर और दनकौर के अधिशासी अधिकारी भोलानाथ कुशवाहा भी मौजूद रहे इस मौके पर अधिकारियों ने चेतावनी दी सभी लोग अपना अपना अतिक्रमण हटा ले वरना उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कोतवाल खुद दनकौर के बाजार में सफाई करते नजर आए भोलानाथ कुशवाहा अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत अतिक्रमण करने वाले के विरोध में अतिक्रमणकरियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी वहीं दनकौर कोतवाल राजपाल तोमर का कहना है की अतिक्रमण विरोधी अभियान नगर पंचायत के  नेतृत्व में पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा आज के प्रथम चरण के अभियान में काफी अतिक्रमण को साफ किया गया और द्वितीय चरण चरण का अभियान के बारे में लोगों को बता दिया गया है उनको 3 दिन का समय दे दिया गया है या तो अपने अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा की स्थिति में पीला पंजा चलाया जाएगा/
 इस मौके पर दनकौर नगर पंचायत के कर्मचारी और कोतवाली के चक्रपाणि शर्मा एस आई अरविंद कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी बिलासपुर राजीव कुमार विश्वकर्मा चौकी प्रभारी एवं काफी मात्रा में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment: