आकाश नागर, ग्रेटर नोएडा 
"जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का।
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का!"

महज 18 वर्ष की उम्र में आसमान का कद नापने का जज्बा है नोएडा के पर्थला खंजरपुर निवासी सुबे यादव की होनहार बिटिया मीनू यादव में । मीनू ने महिला क्रिकेट मैच अंडर-19 में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करके औद्योगिक शहर नोएडा के खाते में नई उपलब्धि दर्ज कर दी है । एक गांव से निकली और  पहलवान के घर पैदा हुई मीनू आज अपने बल्ले  और बाॅल से पूरे देश में पताका फहरा चुकी है । अंडर-19 में एक मुकाम हासिल करके मीनू यादव अब आईपीएल खेलने का सपना पाल चुकी है । जिस तरह से मीनू यादव लगातार पिच पर अपनी शानदार पारी खेलकर परचम लहरा रही है उससे लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब यह उड़न परी पूरे देश की क्रिकेट की शान हो जाएगी। सेक्टर 34 के बिरला बांग कॉलेज से फूल चंद शर्मा कोच के निर्देशन में अंडर-19 में पहुंची मीनू यादव को 1 साल भी नहीं हुआ जब उसने स्पोर्ट्स अकैडमी में एडमिशन लिया था ।मीनू यादव बेटस वूमेन बनना चाहती थी , लेकिन वह बॉलर बन गई है । बॉलर भी ऐसी - वेसी नहीं बल्कि मीडियम प्रेसर यानी फास्ट बॉल ।  पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर से महिला क्रिकेट मैच अंडर-  19 में सिर्फ दो बच्चियां मीनू यादव और नरगिस खान ही इस काबिल बन पाई है कि वह आज अपनी बॉल से कमाल कर रही है । मीनू यादव की बॉल जब प्लेयर की तरफ जाती है तो लगता है कि कोई एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन से छूट चुकी है । 


मीनू के हाथों में गजब की शक्ति है जो उसकी बॉल में दिखती है ।  मीनू यादव अब तक पांच मैच खेल चुकी है । जिनमें पहला सौराष्ट्र , दूसरा जम्मू कश्मीर , तीसरा कर्नाटका , चौथा वडोदरा और पांचवा मिजोरम में हुआ । सबसे बड़ी बात यह है कि सभी 5 मैच जीत कर वह सुपर विनर बन चुकी है । यही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की तरफ से टी - 20 मैच खेल चुकी अब तक नीलू यादव की उपलब्धि में महत्वपूर्ण सात विकेट जुड़ चुके हैं ।  टी - 20 में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाने के बाद मीनू यादव का अगला लक्ष्य सुपर लीग है । जिसमें वह अपनी सुपर बोलिंग का जोरदार प्रदर्शन करेगी । बीबीए की फर्स्ट ईयर की यह स्टूडेंट जो आई एम एस से ओपन स्टडी कर रही है बीसीसीआई में 50 ओवर के मैच में भी अपनी उपस्थिति जल्द दर्ज कराने वाली है । 50 - 50 ओवर के यह मैच फरवरी से शुरू होने वाले हैं । यह मैच यूपीसीए यानी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले होंगे । इसके अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला है । 50 - 50 ओवर  के टेस्ट मैच के बाद मीनू यादव इंडिया चैलेंज के रूप में सामने आएगी ।  जिसका नोएडा ही नहीं बल्कि पूरे गौतम बुद्ध नगर को बेसब्री से इंतजार है । मीनू यादव कहती है की क्रिकेट मैच में आज लड़कियों का महत्व उतना नहीं है, जितना होना चाहिए। हालांकि गौतम बुद्ध नगर से उसने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर इस क्रेज को कुछ ज्यादा ही बढ़ा दिया है । वह कहती है कि लड़कों के मैच में जहां अभी से अंडर -16 , अंडर-19 , अंडर - 23 आदि है वहीं महिला क्रिकेट मैच में यह शुरुआत अंडर-19 से ही होती है । जबकि लड़कों के खेल में क्रिकेट का अंडर - 14 भी शुरू हो चुका है तो क्यों न लड़कियों का भी अंडर - 14 और अंडर - 16 शुरू किया जाना चाहिए । मीनू यादव क्रिकेट मैच में अपनी प्रेरणा स्रोत मिताली राज को बताती है । वह कहती हैं कि इंडिया वुमन क्रिकेट मैच की कैप्टन मिताली राज ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया और आज में उनको अपना गुरु मानती हूँ।महिला क्रिकेट मैच में आने की बाबत बताते हुए मीनू कहती है कि जब वह नोएडा के सेक्टर 20 स्थित इंडियन नेशनल स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ रही थी तो उनकी मैडम ने सभी लड़कियों से क्रिकेट मैच खेलने के लिए कहा । लेकिन कोई भी लड़की क्रिकेट मैच खेलने के लिए आगे नहीं आई । ऐसे में वह आगे बढ़ी और हाथ में बल्ला ले धड़ाधड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी । वह अकेली छात्रा थी जो क्रिकेट में कदम रख चुकी थी । इसके बाद मीनू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा ।समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुबे यादव आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं । मीनू यादव सुबे यादव की पुत्री है । वह कहते हैं कि हमारे समाज में लड़कियों को क्रिकेट मैच खेलने में ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है । लेकिन बावजूद इसके यादव ने अपनी पुत्री को पूरी आजादी देते हुए क्रिकेट खेलने की स्वीकृति प्रदान की । यही नहीं बल्कि सुबे यादव पुत्री के भविष्य के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है । आज उनकी पुत्री मीनू यादव उनकी उम्मीदों का उनके सपनों का ताज बन चुकी है । सुबे यादव खुद कबड्डी के लोकप्रिय पहलवान रह चुके हैं । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में मीनू यादव की अंडर-19 में बेहतरीन प्रस्तुति के चलते बम्हैटा निवासी उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री राहुल यादव गदगद है । राहुल यादव नोएडा के सेक्टर 12 स्थित मीनू यादव के घर पहुंचे और उन्हें बधाई देते हुए भविष्य की उड़न परी घोषित किया ।  वह कहते हैं कि हमारे समाज में बेटियां आगे जानी चाहिए बेटियां आगे बढेंगी तो देश आगे बढेगा। इसी के साथ मीडिया कोऑर्डिनेटर तेजिंदर नागर और टीटू यादव ने भी महिला क्रिकेट अंडर-19 की सुपर बॉलर मीनू यादव को बुके भेंट कर हार्दिक बधाई दी।
Share To:

Post A Comment: