(आशीष सिंघल)
बुलन्दशहर हाईलाईट
साभार मुकुल आज तक बु०शहर
3 1 2019
स्याना बवाल के एफ आई आर पर नंबर वन के आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को देर रात पुलिस ने एन एच 91 ब्रह्मानन्द टी पॉइंट से किया गिरफ्तार।

अभियुक्त योगेश राज को सीजेएम कोर्ट में किया पेश, कोर्ट ने अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

योगेश राज के समर्थन में आया बजरंगदल प्रान्त संयोजक व सह सयोजक ने कहा कि योगेश निर्दोष है। संगठन उसके साथ है, दावा किया की कोर्ट में होगा निर्दोष साबित।

वायरल वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, पकड़े गये आरोपियों के बयान, चश्मदीद के बयान, मोबाईल डिटेल आदि सबूत के आधार पर तय होंगे योगेश राज पर आरोप।

मीडिया से बचा कर योगेश राज को कोर्ट में पेश करने के प्रयास में रही पुलिस।

स्याना बवाल मामला अब 33 अभियुक्त हुए गिरफ्तार।

थाना खानपुर व आबकारी टीम ने 215 पेटी देशी शराब, 01 आयशर कैन्टर, 01 स्विफ्ट डिजायर गाडी सहित 04 शराब तस्कर किये गिरफ्तार।

सिकन्द्राबाद क्षेत्र में दहेज  की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर ।

जनपद भर में अतिक्रमण मिलने पर हलका इंचार्ज होगा जिम्मेदार।

अनूपशहर के ग्राम भंवरा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पुलिस जांच में जुटी।

बुगरासी में गन्ने के ट्रोले की चपेट में आने से गांव भगवानपुर में ट्रांसफार्मर गिरा, बड़ा हादसा टला

अनूपशहर के बगसरा गांव में तेंदुआ को घेरने की सूचना निकली गलत,पुलिस व वनविभाग की टीम काम्बिंग के बाद वापस लौटी।

जहांगीराबाद में 3 वर्ष की बच्चे का घर के बाहर से अपहरण, पुलिस ने शुरू की कार्यवाही।

नरोरा राम घाट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों में 60 पेटी पंजाब मेक शराब पकड़ी दो लोगों को  पुलिस ने पकड़ जबकि 2 लोग भाग जाने में सफल रहे।

नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति के खाते से धोखा धड़ी कर 4 लाख 57 हज़ार रुपए उड़ाये।

आहार क्षेत्र के मोहरसा में विद्युत चोरी में 19 नामजद।

कलक्ट्रेट प्रांगण क्षेत्र में अधिवक्ता के चेम्बर के नजदीक से टाइपिस्ट का हज़ारों रुपए का बैग व अन्य कीमती व उपयोगी वस्तु लेकर युवक फरार, नामजद दी तहरीर।

जिला अस्पताल समेत जनपद के 4 अस्पताल का संयुक्त निर्देशक ने किया निरीक्षण, आने से पूर्व जिला अस्पताल की कराई गई साफ-सफाई, खामिया मिलने पर जताई नाराजगी, मीडिया से रहे दूर।

डीएम ने सभी नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर निराश्रित आवारा पशुओं के संरक्षण की व्यवस्था के लिए भूमि का चिन्हांकन के संबंधित लेखपालों को सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।

जनपद में 25 जनवरी 2019 को 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने कार्यकर्ताओं का बढाया उत्साह लकोसभा चुनाव जीतने का दिए टिप्स।
Share To:

Post A Comment: