Good morning
24Express news Aligarh date 01/02/19
Jitendra Garg
बरला पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को दबोचा*
थाना बरला पुलिस ने गांव टिकटा ने निकट चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित था।इनसे दो तमंचे,कारतूस,तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। मौके से एक बदमाश भाग गया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणीलाल पाटीदार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरला के थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त में थे, गांव टिकटा के निकट पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी तभी एक वाहन पर सवार तीन लोगों को रूकने के लिए इशारा किया यह तीनों रूकने की बजाय छर्रा की तरफ भागने लगे लेकिन निर्माणाधीन पुलिस के पास मिट्टी के ढेर से टकराकर गिर पड़े। इन बदमाशों ने तुरन्त पीछा करते पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने जबाबी फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये लेकिन एक मौके से भाग गया।पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपने नाम योगेश पुत्र निरंजन लाल निवासी होलीगेट चैराहा धनीपुर थाना गांधी पार्क व राहुल माहौर पुत्र मुन्नालाल माहौल निवासी कश्यप कालौनी थाना बन्नादेवी बताया।इनसे तलाशी में दो देशी तमंचे, कारतूस,तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई।इन घायल बदमाशों पर कई मुकद्दमे दर्ज हैं और दोनों पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित था।
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में स्वयं अतिक्रमण हटाकर एटा सांसद, एसएसपी व मुतवल्ली ने पेश की अनुकरणीय मिशाल*
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देशन में अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के नेतृत्व में तेजी से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी बनाने व शहर के मुख्य चौराहों पर सौंदर्यीकरण करने के तहत सेंटर पॉइंट, मैरिस रोड, दोदपुर, मेडिकल रोड आदि क्षेत्र में अतिक्रमण तोड़ो अभियान चलाया गया जिससे सरकारी जगहों को कब्जा मुक्त कर शहर को स्मार्ट बनाया जा सके।इस अभियान में चार कदम आगे बढ़ते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व एटा सांसद राजवीर सिंह "राजू भैया", जनपद के पुलिस कप्तान व मुतवल्लियों ने अतिक्रमण को हटाने में अनुकरणीय पहल की जो जनपद वासियों के लिए एक मिसाल है।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व एटा सांसद राजवीर सिंह "राजू भैया" ने मेरिस रोड स्थित अपने निर्माणाधीन होटल से स्वयं अतिक्रमण हटाया।सेंटर पॉइंट स्थित मस्जिद के मुतवल्ली ने स्वयं अतिक्रमण हटाया।दोदपुर में स्थित मस्जिद की कमेटी ने अतिक्रमण में आ रही मस्जिद की जगह के बदले उतनी ही जगह दूसरी तरफ उपलब्ध कराई जिससे सरकारी मानकों के अनुसार सड़क पूरी हुई।
अवैध रूप से दिल्ली जाने वाली प्राइवेट बसों का 14000 रुपए व 11000 रुपए का चालान काट कर बसों को किया सीज*
डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह को अवैध रूप से अलीगढ़ से दिल्ली, नोएडा के लिए प्राइवेट बसों के संचालन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।इसी संदर्भ में चेकिंग अभियान में डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर आज सुबह 7:00 बजे फिरदौस नगर के पास से अवैध रूप से दिल्ली,नोएडा जाने वाली प्राइवेट बसों को एआरटीओ व एसीएम प्रथम रंजीत सिंह द्वारा चेक कर करके उनका चालान किया गया। तथा बसों को सीज़ करके करके बन्ना देवी थाने में खड़ा कराया गया।इस अभियान में दो बसों का 14000 रुपए व 11000 रुपए का चालान काट कर सीज किया गया।
डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल एवं मैनेजमेंट फैस्ट का किया गया भव्य आयोजन*
अलीगढ़ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अलीगढ़ में "डॉ.अब्दुल कलाम टेक्निकल एवं मैनेजमेंट फैस्ट" का आयोजन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा अलीगढ़,मथुरा,आगरा,हाथरस (जोनल लेवल)पर किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन दिलीप सिंह एवं मोनिका सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संस्था के चेयरमैन एवं मोनिका सिंह ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए एवं उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन दिलीप सिंह एवं मोनिका सिंह वाइस चेयरमैन,अक्षत सिंह निदेशक प्रो क्यूएम खान निदेशक प्रशासन डॉ विनोद शर्मा,डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिंह रजिस्ट्रार,अभिनव शर्मा डिप्टी डायरेक्टरह डॉ सुनील सिंह रजिस्ट्रार डॉ पंकज गुप्ता डीन एडमिन अमित कुमार, डीएसडब्ल्यू अंशु गुप्ता,डीन एकेडमिक विश्वास ने सभी विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी से बदसलूकी करने पर जेल भेजे गए भाजपा नेता राजेंद्र चीफ दो दिन बाद हुए रिहा, भाजपाइयों ने जेल से बाहर निकलते किया भव्य स्वागत*
अलीगढ़ में दो दिन पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम के साथ अभद्रता करने एवं रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए भाजपा नेता राजेंद्र चीफ और हर्षद द्वारा कार्यालय पर हंगामा किया गया,जिसकी शिकायत उक्त अधिकारी द्वारा जिले के आला अधिकारियों को दी गई और मौके पर पुलिस को बुला कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया,जिसमें जिला प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 151 में दोनो व्यक्तियों को जेल भेजा गया,जिसमें साथ में भेजे गए व्यक्ति हर्षद द्वारा कल जमानत करा ली गई लेकिन भाजपाइयों द्वारा इस गिरफ्तारी को अपना वर्चस्व बनाते हुए प्रशासन पर दबाव बनाया, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा आज राजेन्द्र चीफ को रिहा कर दिया गया।इस रिहाई पर भाजपाई फूले नहीं समाए और जेल से निकलने के उपरांत फूल माला पहनाकर राजेंद्र चीफ का स्वागत किया और रिहाई के जश्न में जेल से ही लगातार आतिशबाजी चलाते हुए जुलूस की शक्ल में राजेंद्र को घर ले गए जबकि शहर में वर्तमान समय में धारा 144 लगी हुई है।इस मौके पर भाजपा विधायक संजीव राजा,अनिल पाराशर,रविंद्र पाल सिंह,विवेक सारस्वत,निखिल माहेश्वरी,पुष्पेंद्र जादौन,अतुल राजा,अंशुल गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद।
अलीगढ़ पुलिस विभाग में 13 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त एसएसपी द्वारा शाल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित*
अलीगढ़ पुलिस विभाग में अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अधिकारी/कर्मचारीगणों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि द्वारा शाल उढाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधि/कर्मचारीगणों के परिवारीजन,पुलिस अधीक्षक यातायत अजीजुल-हक,प्रतिसार निरीक्षक दिनेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों में निरीक्षक सतीश बाबू दोहरे,उ.नि.कीर्ति राम,भूपेन्द्र प्रसाद,राम सिहं,इन्द्रपाल सिहं,रामशरण यादव,RSI सुरेश चन्द्र,एसआईएम(लेखा)जय कुमार तिवारी,एसआईएम (लेखा)मौहम्मद जफर,मुख्य आरक्षी सुघर सिहं,मुख्य आरक्षी बीरी सिहं,मुख्य आरक्षी बचान सिहं,मुख्य आरक्षी श्रीकृष्ण यादव (एच्छिक) शामिल है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारे जाने एवं दहन करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन*
इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर पूरा भारत उनको याद कर रहा था और शोक में था। जगह-जगह उनकी याद में कार्यक्रम किए जा रहे थे और पूरा भारत उनको नमन कर रहा था। लेकिन थाना गांधी पार्क के अंतर्गत नौरंगाबाद क्षेत्र में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले में तीन गोली मारकर दहन करना और जिस हत्यारे ने बाबू की हत्या की उसकेअमर रहे के नारे लगाए गए।जिससे यह लगता है कि आज भी भारत में भगवा आतंकवाद पनप रहा है।यह लोग चुनाव से पूर्व देश का माहौल खराब करना चाहते रहे हैं।भारत के इतिहास में आज तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विरोध नहीं हुआ यह भगवा आतंकी है।इनके ऊपर आतंकवाद पर राष्ट्रद्रोह मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।इस मौके पर राजेश राज जीवन बाल्मीकि,राजीव लीडर आदि मौजूद रहे।
यमुना एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहित 2013 कानून के अनुसार मुआवजा देने की मांग का लोकदल ने किया समर्थन*
यमुना एक्सप्रेस-वे में टप्पल क्षेत्र के किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा 2013 के संशोधित भूमि अधिग्रहत अधिनियम के अनुसार मुआवजा देने की मांग को लेकर जिकरपुर पर धरना देकर सत्याग्रह कर रहे किसानों की मांग का लोकदल ने समर्थन किया।लोकदल जिला अध्यक्ष देवानंद के नेतृत्व में जिला लोकदल का प्रतिनिधिमंडल धरने पर बैठे किसानों से मिला और उनकी मांगों का जायज ठहराते हुए किसानों की मांग का समर्थन किया।धरने पर बोलते हुए लोकदल जिला अध्यक्ष देवानंद ने कहा कि एक ही प्रोजेक्ट के लिए भिन्न-भिन्न दर पर मुआवजा देना उचित नहीं है।2008-2009 में आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जिन किसानों की भूमि ले ली गई उनको भी 2013 के कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाना चाहिए।धरने को लोकदल जिला महासचिव लोकेश तिवारी ने भी संबोधित किया।जिला अध्यक्ष के साथ गौरव सविता, महानगर अध्यक्ष युवा लोकदल राहुल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिविल लाइन क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए की लाखों की चोरी*
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमदर्द नगर डी निवासी तनवी आलम ऑटो रिक्शा चालक है उसकी पत्नी आसमा कल अपने माइके बुलंदशहर गई हुई थी और तनवी आलम ऑटो रिक्शा चलाने निकल गया तभी रात्रि में बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए नकबजनी कर घर में घुस गए, और घर के अंदर कमरे में अलमारी में रखे 80 हजार रुपये कैश और तीन लाख के जेवर लेकर फरार हो गए।तनवी आलम ऑटो चलाकर जब सुबह घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे हुए देख हक्का-बक्का रह गया और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतला पर खुले आम गोली चलाने को देश की सवा सौ करोड़ जनता का अपमान:चौधरी बिजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतला पर खुले आम गोली चलाने को देश की सवा सौ करोड़ जनता का अपमान ऐसा लगता है कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया नाकारा साबित हो चुके हैं, और प्रशाशन ऐसे निंदनीय कृत्यों पर मूक दर्शक बना बैठा है क्यों कि इस कृत्य को करने वाले लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ने से ये पागल हो चुके हैं। इन्हें पुलिस प्रशाशन तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे एनएसए की कार्यवाही करे क्यों कि देश के आजादी के नायक को गोली मारकर समाज में आग लगाने की कोशिश की है।इससे बड़ा अपराध कोई हो नहीं सकता।यदि इन राष्ट्र विरोधी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो कड़ा आंदोलन करेगी।
बेहतर प्रस्तुति पर अलीगढ़ के शिक्षक को किया सम्मानित*
अलीगढ़ शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर मिशन शिक्षण संवाद राच्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन महोबा में किया गया था।वहां अलीगढ़ के शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।शिक्षा विभाग ने इस सम्मान के लिए प्रशन्नता जाहिर की है।मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक यतेन्द्र सिंघल ने बताया कि महोबा के वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय परिसर में 28 व 29 जनवरी को दो दिवसीय मिशन शिक्षण संवाद राच्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 48 जनपदों के 89 शिक्षकों को अपना प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से करने के लिए आमंत्रित किया गया था।अलीगढ़ जनपद से बिजौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भमसोई हुसैनपुर के शिक्षक शीलरत्न को आमंत्रित किया गया था।सेमिनार में पीपीटी के माध्यम से उन्होंने अपना प्रस्तुतीकरण दिया।जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतर रहा।जिसके लिए उन्हें महोबा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झांसी गंगा सिंह ने शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उनकी इस सफलता पर साथी शिक्षक डा. अनिल राघव, सुरेन्द्र शर्मा,बिन्दु शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजकुमार शर्मा, तिलक सिंह आदि ने बधाई दी है।
वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा )पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों के आवेदन 30 जनवरी से बढ़ाकर 5 फरवरी हुई*
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ के पत्र के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा)पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजना के तहसील एवं विकास खंड स्तर पर लगाए जा रहे कैंपों का आयोजन बढ़ाकर 5 फरवरी 2019 किया गया है।इसके साथ ही एडीएम प्रशासन ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के आदेशानुसार जनपद के प्रत्येक तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर 30 जनवरी से 5 फरवरी तक कैंप लगाकर वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा)पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र लिए जाएंगे। जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी ना छूटे,सभी को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके यही शासन की मंशा है।
हिमालयन राइड पर योगेश को किया एसएसपी ने रवाना*
पेशे से सिविल इंजीनियर, लेकिन बाइक राइडिंग में अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे योगेश शर्मा को उनकी ‘हिमालयन विंटर स्नो बाइक राइड’ पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने झंडी दिखाकर रवाना किया।ज्ञातव्य हो कि योगेश शर्मा इस बार बाइक से हिमालय के दुर्गम क्षेत्र की अपनी चौथी यात्रा पर गए है।उन्होंने अपनी यह यात्रा सीमा पर माइनस 60 डिग्री में रक्षा कर देश के प्रहरीओं के नाम की है।इस यात्रा में योगेश शर्मा हिमालय के कठिन एवं बर्फ से ढके पहाड़ी क्षेत्रों में लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।अपनी इस यात्रा को वह अलीगढ़ से दिल्ली, चंडीगढ़, सोलन, साधुपुल, चैल, कुफरी होते हुए पूरी करेंगे।पूरी यात्रा लगभग 5-6 दिनों में पूरी होगी।इस अवसर पर उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा,अशोक चौधरी,रविन्द्र राष्ट्रीय, राज सक्सेना,अनुपम जैन,निधि शर्मा,रचना तोमर,पंच बहादुर,ललिता देवी,विनीता आर्य,उषा शर्मा,वेद मनीषा न्यास से शुभी शर्मा,शिखर शर्मा,पपेन्द्र आर्य,देह दान कर्तव्य संस्था से डॉ एस के गौड़,डीके वर्मा, हितेश छाबड़ा,एके मिश्रा,अतुल पाराशर,शशि शर्मा मनीष देशव्यापी,शेखर चौहान,गिरीश ठाकुर,कैलाश चौधरी,प्रगति चौहान, कामिनी गौतम,सोनिका सिंह शोभांश सिंह, हंस पाल गुप्ता एवं अशोक वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे |
गोंडा क्षेत्र में मैक्स जीप ने पुलिस लेपर्ड को रौंदा कांस्टेबल और होमगार्ड गंभीर घायल*
अलीगढ़ थाना गोंडा क्षेत्र में बसौली बंबा के पास गस्त कर रही पुलिस लेपर्ड को मैक्स जीप ने रौंदा,मैक्स जीप मौके से फरार हो गई घटना में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल और होमगार्ड को पीछे से आ रही पीआरबी 0773 लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया घायलों में कॉन्स्टेबल बजरंग होमगार्ड वीरपाल है जिला अस्पताल में एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार, सीओ इगलास,एसओ गोंडा, एसओ बन्नादेवी पहुंचे।पुलिस फरार मैक्स जीप चालक की तलाश में जुटी है।
76- अलीगढ़ 77- इगलास (अ.जा)विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न भाग/पोलिंग स्टेशनों का विशेष पुनरीक्षण के संबंध में एडीएम प्रशासन ने की वैठक*
डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम प्रशासन / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीगढ़ अजय कुमार श्रीवास्तव ने विशेष पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम के अनुसार आलेख्य प्रकाशन 1 फरवरी को एवं अंतिम प्रकाशन 23 फरवरी को किया जाना है इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधीनस्थों के साथ साथ राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट नलिनीकांत सिंह मौजूद रहे।
इगलास तहसील में ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन के प्रति लोगों को किया गया जागरूक*
डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में एसडीएम इगलास अशोक कुमार शर्मा के निर्देश पर आज इगलास तहसील में केंम्प लगाकर लोगों को ईवीएम मशीन व वीवीपैट की ट्रेनिंग देकर जागरूक किया। जिससे मतदाता बढ़चढ़ कर अपने मत का प्रयोग करे।इसके साथ ही एसडीएम इगलास अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कैम्प में लगाये गए ईवीएम मशीन व वीवीपैट की ट्रेनिग में लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कृष्णाजंली नाट्यशाला में ग्रामीण जनप्रतिनिधि कृषि,ग्राम्य विकास सहकारिता सम्मेलन हुआ आयोजित*
राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी के अलीगढ़ महोत्सव के अंतर्गत कृष्णाजंली नाट्यशाला में ग्रामीण जनप्रतिनिधि कृषि,ग्राम्य विकास सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया गया।इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील किसान व ग्रामीण मौजूद रहे उन्होंने सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया तो वही कृषि विभाग की ओर से कृषि वैज्ञानिकों ने उनको विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया और वैज्ञानिक तरीके से कृषि फसल की पैदावार के प्रति जागरुक किया।इस अवसर परकृषि उपनिदेशक अनिल कुमार,जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
समाजवादी युवजन सभा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पूजा शकुन पांडेय का पुतला फूंका*
अलीगढ़ अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा 30 जनवरी को गांधी वध ओर नाथूराम गोडसे के समर्थन में शौर्य दिवस के रूप में मनाने के विरोध में थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ में समाजवादी युवजन सभा ब्रिगेड के कर्यकर्ता एकत्रित हुए और कार्यकर्ताओं ने अखिल भारत हिन्दू महासभा के विरुद्ध नारेवाजी कर राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय का पुतला दहन किया,अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ओर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी के पुतले को गोली मारकर दहन किया है जो एक अत्यंत घ्रणित कार्य है,हमारी मांग है कि राष्ट्रपिता के अपमान करने वालो को फांसी की सजा दी जाए।पुतला फूंकने वालों में नजीब उर रहमान, बशीउररहमान,शाहरुख रहमान, मोनू,आमिर,तंजीम,काशिफ फरमान,अशरफ,यामीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जो केंद्र संचालक कराएगा अधिक वोट उसे नगर निगम करेगा पुरस्कृत:सहायक नगर आयुक्त*
सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह की अध्यक्षता तथा ईडीएम मनोज राजपूत की उपस्थिति में अलीगढ़ शहर के सभी लोकवाणी व जनसेवा केंद्र संचालकों की बैठक आज कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित की गई।वैठक में श्री सिंह ने कहा कि जनसेवा व लोकवाणी केंद्रों पर आने वाले तथा अन्य लोगों से प्रत्येक केंद्र संचालक को कम से कम 50 स्वच्छता एप्प इंस्टाल कराकर वोट कराने हैं जिससे अलीगढ़ को स्वच्छता में उच्च स्थान दिलाया जा सके।इसके साथ ही सहायक नगर आयुक्त/एसीएम प्रथम रंजीत सिंह ने बैठक में सीएसी व लोकवाणी केंद्रों के प्रभारियों के अनुपस्थित रहने पर उनकी आईडी बन्द करने के निर्देश दिए।
युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने किशोर नगर कैम्प कार्यालय के बहार देश/प्रदेश की सरकारों का पुतला दहन किया*
कुँवर गौरांगदेव चौहान ने कहा कि किसी भी कीमत पर राष्ट्रपिता का अपमान नहीं सहेंगे जिला प्रशाशन कुकृत्य करने वालों को तत्काल जेल भेजे एवं उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाये। अन्यथा चौधरी बिजेंद्र सिंह के आवास पर हजारों योगी और मोदी जी के पुतले फूंके जाएंगे।इस मोंके पर ठाकुर संतोष सिंह जादोन,ठाकुर अमित कुमार सिंह, मुहम्मद शमशाद,सगीर कुरैशी,अनीता करोतिया,मुहम्मद शारिक,नितिन चौहान बाल्मीक,चौधरी राजवीर सिंह, लोकेश चौधरी,अविजीत चौधरी, रैंचो ठाकुर,आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
सासनी गेट पुलिस ने प्राणघातक हमले में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
थाना सासनीगेट पुलिस ने प्राणघातक हमले में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को मोहन ट्रैवल्स दुर्गा पुरी आगरा रोड से किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम प्रदीप कुमार माहौर पुत्र स्व चन्द्रपाल, सन्जू पुत्र प्रदीप कुमार माहौर, चन्द्रमोहन पुत्र लक्ष्मीनरायण व जीतू पुत्र श्याम लाल निवासीगण सराय मिश्र थाना सासनीगेट बताए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
हरदुआगंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
थाना हरदुआगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम द्वारा पवन कुमार पुत्र नन्नू सिहं ठाकुर निवासी ग्राम उखलाना थाना हरदुआगंज, सत्यपाल शर्मा पुत्र ख्यालीराम शर्मा निवासी हरदुआ देहात थाना हरदुआगंज बताए। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से नाजायज 65 पउआ देशी शराब सहित बडा गांव उखलाना बैरामगी बम्बा से किया गिरफ्तार । पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत कर की कानूनी कार्यवाही।
24 Express News Aligarh
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस,वाट्सएप) कराने के लिए सम्पर्क करें
Jitendra Garg
935908074
24Express news Aligarh date 01/02/19
Jitendra Garg
बरला पुलिस ने मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को दबोचा*
थाना बरला पुलिस ने गांव टिकटा ने निकट चैकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित था।इनसे दो तमंचे,कारतूस,तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। मौके से एक बदमाश भाग गया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणीलाल पाटीदार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बरला के थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि गश्त में थे, गांव टिकटा के निकट पुलिस टीम चैकिंग कर रही थी तभी एक वाहन पर सवार तीन लोगों को रूकने के लिए इशारा किया यह तीनों रूकने की बजाय छर्रा की तरफ भागने लगे लेकिन निर्माणाधीन पुलिस के पास मिट्टी के ढेर से टकराकर गिर पड़े। इन बदमाशों ने तुरन्त पीछा करते पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने जबाबी फायरिंग की। इसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये लेकिन एक मौके से भाग गया।पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपने नाम योगेश पुत्र निरंजन लाल निवासी होलीगेट चैराहा धनीपुर थाना गांधी पार्क व राहुल माहौर पुत्र मुन्नालाल माहौल निवासी कश्यप कालौनी थाना बन्नादेवी बताया।इनसे तलाशी में दो देशी तमंचे, कारतूस,तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई।इन घायल बदमाशों पर कई मुकद्दमे दर्ज हैं और दोनों पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित था।
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में स्वयं अतिक्रमण हटाकर एटा सांसद, एसएसपी व मुतवल्ली ने पेश की अनुकरणीय मिशाल*
डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देशन में अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के नेतृत्व में तेजी से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी बनाने व शहर के मुख्य चौराहों पर सौंदर्यीकरण करने के तहत सेंटर पॉइंट, मैरिस रोड, दोदपुर, मेडिकल रोड आदि क्षेत्र में अतिक्रमण तोड़ो अभियान चलाया गया जिससे सरकारी जगहों को कब्जा मुक्त कर शहर को स्मार्ट बनाया जा सके।इस अभियान में चार कदम आगे बढ़ते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व एटा सांसद राजवीर सिंह "राजू भैया", जनपद के पुलिस कप्तान व मुतवल्लियों ने अतिक्रमण को हटाने में अनुकरणीय पहल की जो जनपद वासियों के लिए एक मिसाल है।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व एटा सांसद राजवीर सिंह "राजू भैया" ने मेरिस रोड स्थित अपने निर्माणाधीन होटल से स्वयं अतिक्रमण हटाया।सेंटर पॉइंट स्थित मस्जिद के मुतवल्ली ने स्वयं अतिक्रमण हटाया।दोदपुर में स्थित मस्जिद की कमेटी ने अतिक्रमण में आ रही मस्जिद की जगह के बदले उतनी ही जगह दूसरी तरफ उपलब्ध कराई जिससे सरकारी मानकों के अनुसार सड़क पूरी हुई।
अवैध रूप से दिल्ली जाने वाली प्राइवेट बसों का 14000 रुपए व 11000 रुपए का चालान काट कर बसों को किया सीज*
डीएम अलीगढ़ चंद्र भूषण सिंह को अवैध रूप से अलीगढ़ से दिल्ली, नोएडा के लिए प्राइवेट बसों के संचालन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।इसी संदर्भ में चेकिंग अभियान में डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर आज सुबह 7:00 बजे फिरदौस नगर के पास से अवैध रूप से दिल्ली,नोएडा जाने वाली प्राइवेट बसों को एआरटीओ व एसीएम प्रथम रंजीत सिंह द्वारा चेक कर करके उनका चालान किया गया। तथा बसों को सीज़ करके करके बन्ना देवी थाने में खड़ा कराया गया।इस अभियान में दो बसों का 14000 रुपए व 11000 रुपए का चालान काट कर सीज किया गया।
डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल एवं मैनेजमेंट फैस्ट का किया गया भव्य आयोजन*
अलीगढ़ कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अलीगढ़ में "डॉ.अब्दुल कलाम टेक्निकल एवं मैनेजमेंट फैस्ट" का आयोजन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा अलीगढ़,मथुरा,आगरा,हाथरस (जोनल लेवल)पर किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन दिलीप सिंह एवं मोनिका सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संस्था के चेयरमैन एवं मोनिका सिंह ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए एवं उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन दिलीप सिंह एवं मोनिका सिंह वाइस चेयरमैन,अक्षत सिंह निदेशक प्रो क्यूएम खान निदेशक प्रशासन डॉ विनोद शर्मा,डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिंह रजिस्ट्रार,अभिनव शर्मा डिप्टी डायरेक्टरह डॉ सुनील सिंह रजिस्ट्रार डॉ पंकज गुप्ता डीन एडमिन अमित कुमार, डीएसडब्ल्यू अंशु गुप्ता,डीन एकेडमिक विश्वास ने सभी विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी से बदसलूकी करने पर जेल भेजे गए भाजपा नेता राजेंद्र चीफ दो दिन बाद हुए रिहा, भाजपाइयों ने जेल से बाहर निकलते किया भव्य स्वागत*
अलीगढ़ में दो दिन पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम के साथ अभद्रता करने एवं रिश्वत मांगने के आरोप लगाते हुए भाजपा नेता राजेंद्र चीफ और हर्षद द्वारा कार्यालय पर हंगामा किया गया,जिसकी शिकायत उक्त अधिकारी द्वारा जिले के आला अधिकारियों को दी गई और मौके पर पुलिस को बुला कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया,जिसमें जिला प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 151 में दोनो व्यक्तियों को जेल भेजा गया,जिसमें साथ में भेजे गए व्यक्ति हर्षद द्वारा कल जमानत करा ली गई लेकिन भाजपाइयों द्वारा इस गिरफ्तारी को अपना वर्चस्व बनाते हुए प्रशासन पर दबाव बनाया, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा आज राजेन्द्र चीफ को रिहा कर दिया गया।इस रिहाई पर भाजपाई फूले नहीं समाए और जेल से निकलने के उपरांत फूल माला पहनाकर राजेंद्र चीफ का स्वागत किया और रिहाई के जश्न में जेल से ही लगातार आतिशबाजी चलाते हुए जुलूस की शक्ल में राजेंद्र को घर ले गए जबकि शहर में वर्तमान समय में धारा 144 लगी हुई है।इस मौके पर भाजपा विधायक संजीव राजा,अनिल पाराशर,रविंद्र पाल सिंह,विवेक सारस्वत,निखिल माहेश्वरी,पुष्पेंद्र जादौन,अतुल राजा,अंशुल गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता रहे मौजूद।
अलीगढ़ पुलिस विभाग में 13 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त एसएसपी द्वारा शाल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित*
अलीगढ़ पुलिस विभाग में अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अधिकारी/कर्मचारीगणों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि द्वारा शाल उढाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधि/कर्मचारीगणों के परिवारीजन,पुलिस अधीक्षक यातायत अजीजुल-हक,प्रतिसार निरीक्षक दिनेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों में निरीक्षक सतीश बाबू दोहरे,उ.नि.कीर्ति राम,भूपेन्द्र प्रसाद,राम सिहं,इन्द्रपाल सिहं,रामशरण यादव,RSI सुरेश चन्द्र,एसआईएम(लेखा)जय कुमार तिवारी,एसआईएम (लेखा)मौहम्मद जफर,मुख्य आरक्षी सुघर सिहं,मुख्य आरक्षी बीरी सिहं,मुख्य आरक्षी बचान सिहं,मुख्य आरक्षी श्रीकृष्ण यादव (एच्छिक) शामिल है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारे जाने एवं दहन करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन*
इस ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर पूरा भारत उनको याद कर रहा था और शोक में था। जगह-जगह उनकी याद में कार्यक्रम किए जा रहे थे और पूरा भारत उनको नमन कर रहा था। लेकिन थाना गांधी पार्क के अंतर्गत नौरंगाबाद क्षेत्र में हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले में तीन गोली मारकर दहन करना और जिस हत्यारे ने बाबू की हत्या की उसकेअमर रहे के नारे लगाए गए।जिससे यह लगता है कि आज भी भारत में भगवा आतंकवाद पनप रहा है।यह लोग चुनाव से पूर्व देश का माहौल खराब करना चाहते रहे हैं।भारत के इतिहास में आज तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विरोध नहीं हुआ यह भगवा आतंकी है।इनके ऊपर आतंकवाद पर राष्ट्रद्रोह मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।इस मौके पर राजेश राज जीवन बाल्मीकि,राजीव लीडर आदि मौजूद रहे।
यमुना एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहित 2013 कानून के अनुसार मुआवजा देने की मांग का लोकदल ने किया समर्थन*
यमुना एक्सप्रेस-वे में टप्पल क्षेत्र के किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा 2013 के संशोधित भूमि अधिग्रहत अधिनियम के अनुसार मुआवजा देने की मांग को लेकर जिकरपुर पर धरना देकर सत्याग्रह कर रहे किसानों की मांग का लोकदल ने समर्थन किया।लोकदल जिला अध्यक्ष देवानंद के नेतृत्व में जिला लोकदल का प्रतिनिधिमंडल धरने पर बैठे किसानों से मिला और उनकी मांगों का जायज ठहराते हुए किसानों की मांग का समर्थन किया।धरने पर बोलते हुए लोकदल जिला अध्यक्ष देवानंद ने कहा कि एक ही प्रोजेक्ट के लिए भिन्न-भिन्न दर पर मुआवजा देना उचित नहीं है।2008-2009 में आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जिन किसानों की भूमि ले ली गई उनको भी 2013 के कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाना चाहिए।धरने को लोकदल जिला महासचिव लोकेश तिवारी ने भी संबोधित किया।जिला अध्यक्ष के साथ गौरव सविता, महानगर अध्यक्ष युवा लोकदल राहुल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सिविल लाइन क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए की लाखों की चोरी*
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हमदर्द नगर डी निवासी तनवी आलम ऑटो रिक्शा चालक है उसकी पत्नी आसमा कल अपने माइके बुलंदशहर गई हुई थी और तनवी आलम ऑटो रिक्शा चलाने निकल गया तभी रात्रि में बंद मकान को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए नकबजनी कर घर में घुस गए, और घर के अंदर कमरे में अलमारी में रखे 80 हजार रुपये कैश और तीन लाख के जेवर लेकर फरार हो गए।तनवी आलम ऑटो चलाकर जब सुबह घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे हुए देख हक्का-बक्का रह गया और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतला पर खुले आम गोली चलाने को देश की सवा सौ करोड़ जनता का अपमान:चौधरी बिजेंद्र सिंह*
पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतला पर खुले आम गोली चलाने को देश की सवा सौ करोड़ जनता का अपमान ऐसा लगता है कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया नाकारा साबित हो चुके हैं, और प्रशाशन ऐसे निंदनीय कृत्यों पर मूक दर्शक बना बैठा है क्यों कि इस कृत्य को करने वाले लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ने से ये पागल हो चुके हैं। इन्हें पुलिस प्रशाशन तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे एनएसए की कार्यवाही करे क्यों कि देश के आजादी के नायक को गोली मारकर समाज में आग लगाने की कोशिश की है।इससे बड़ा अपराध कोई हो नहीं सकता।यदि इन राष्ट्र विरोधी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो कड़ा आंदोलन करेगी।
बेहतर प्रस्तुति पर अलीगढ़ के शिक्षक को किया सम्मानित*
अलीगढ़ शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर मिशन शिक्षण संवाद राच्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन महोबा में किया गया था।वहां अलीगढ़ के शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।शिक्षा विभाग ने इस सम्मान के लिए प्रशन्नता जाहिर की है।मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक यतेन्द्र सिंघल ने बताया कि महोबा के वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय परिसर में 28 व 29 जनवरी को दो दिवसीय मिशन शिक्षण संवाद राच्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 48 जनपदों के 89 शिक्षकों को अपना प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से करने के लिए आमंत्रित किया गया था।अलीगढ़ जनपद से बिजौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भमसोई हुसैनपुर के शिक्षक शीलरत्न को आमंत्रित किया गया था।सेमिनार में पीपीटी के माध्यम से उन्होंने अपना प्रस्तुतीकरण दिया।जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतर रहा।जिसके लिए उन्हें महोबा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक झांसी गंगा सिंह ने शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।उनकी इस सफलता पर साथी शिक्षक डा. अनिल राघव, सुरेन्द्र शर्मा,बिन्दु शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजकुमार शर्मा, तिलक सिंह आदि ने बधाई दी है।
वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा )पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन के अंतर्गत अवशेष पात्र लाभार्थियों के आवेदन 30 जनवरी से बढ़ाकर 5 फरवरी हुई*
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव ने समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ के पत्र के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा)पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजना के तहसील एवं विकास खंड स्तर पर लगाए जा रहे कैंपों का आयोजन बढ़ाकर 5 फरवरी 2019 किया गया है।इसके साथ ही एडीएम प्रशासन ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के आदेशानुसार जनपद के प्रत्येक तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर 30 जनवरी से 5 फरवरी तक कैंप लगाकर वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा)पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र लिए जाएंगे। जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी ना छूटे,सभी को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके यही शासन की मंशा है।
हिमालयन राइड पर योगेश को किया एसएसपी ने रवाना*
पेशे से सिविल इंजीनियर, लेकिन बाइक राइडिंग में अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे योगेश शर्मा को उनकी ‘हिमालयन विंटर स्नो बाइक राइड’ पर एसएसपी आकाश कुलहरि ने झंडी दिखाकर रवाना किया।ज्ञातव्य हो कि योगेश शर्मा इस बार बाइक से हिमालय के दुर्गम क्षेत्र की अपनी चौथी यात्रा पर गए है।उन्होंने अपनी यह यात्रा सीमा पर माइनस 60 डिग्री में रक्षा कर देश के प्रहरीओं के नाम की है।इस यात्रा में योगेश शर्मा हिमालय के कठिन एवं बर्फ से ढके पहाड़ी क्षेत्रों में लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।अपनी इस यात्रा को वह अलीगढ़ से दिल्ली, चंडीगढ़, सोलन, साधुपुल, चैल, कुफरी होते हुए पूरी करेंगे।पूरी यात्रा लगभग 5-6 दिनों में पूरी होगी।इस अवसर पर उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा,अशोक चौधरी,रविन्द्र राष्ट्रीय, राज सक्सेना,अनुपम जैन,निधि शर्मा,रचना तोमर,पंच बहादुर,ललिता देवी,विनीता आर्य,उषा शर्मा,वेद मनीषा न्यास से शुभी शर्मा,शिखर शर्मा,पपेन्द्र आर्य,देह दान कर्तव्य संस्था से डॉ एस के गौड़,डीके वर्मा, हितेश छाबड़ा,एके मिश्रा,अतुल पाराशर,शशि शर्मा मनीष देशव्यापी,शेखर चौहान,गिरीश ठाकुर,कैलाश चौधरी,प्रगति चौहान, कामिनी गौतम,सोनिका सिंह शोभांश सिंह, हंस पाल गुप्ता एवं अशोक वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे |
गोंडा क्षेत्र में मैक्स जीप ने पुलिस लेपर्ड को रौंदा कांस्टेबल और होमगार्ड गंभीर घायल*
अलीगढ़ थाना गोंडा क्षेत्र में बसौली बंबा के पास गस्त कर रही पुलिस लेपर्ड को मैक्स जीप ने रौंदा,मैक्स जीप मौके से फरार हो गई घटना में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल और होमगार्ड को पीछे से आ रही पीआरबी 0773 लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया घायलों में कॉन्स्टेबल बजरंग होमगार्ड वीरपाल है जिला अस्पताल में एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार, सीओ इगलास,एसओ गोंडा, एसओ बन्नादेवी पहुंचे।पुलिस फरार मैक्स जीप चालक की तलाश में जुटी है।
76- अलीगढ़ 77- इगलास (अ.जा)विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न भाग/पोलिंग स्टेशनों का विशेष पुनरीक्षण के संबंध में एडीएम प्रशासन ने की वैठक*
डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम प्रशासन / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीगढ़ अजय कुमार श्रीवास्तव ने विशेष पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम के अनुसार आलेख्य प्रकाशन 1 फरवरी को एवं अंतिम प्रकाशन 23 फरवरी को किया जाना है इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधीनस्थों के साथ साथ राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट नलिनीकांत सिंह मौजूद रहे।
इगलास तहसील में ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन के प्रति लोगों को किया गया जागरूक*
डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में एसडीएम इगलास अशोक कुमार शर्मा के निर्देश पर आज इगलास तहसील में केंम्प लगाकर लोगों को ईवीएम मशीन व वीवीपैट की ट्रेनिंग देकर जागरूक किया। जिससे मतदाता बढ़चढ़ कर अपने मत का प्रयोग करे।इसके साथ ही एसडीएम इगलास अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कैम्प में लगाये गए ईवीएम मशीन व वीवीपैट की ट्रेनिग में लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कृष्णाजंली नाट्यशाला में ग्रामीण जनप्रतिनिधि कृषि,ग्राम्य विकास सहकारिता सम्मेलन हुआ आयोजित*
राजकीय औधोगिक कृषि प्रदर्शनी के अलीगढ़ महोत्सव के अंतर्गत कृष्णाजंली नाट्यशाला में ग्रामीण जनप्रतिनिधि कृषि,ग्राम्य विकास सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया गया।इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील किसान व ग्रामीण मौजूद रहे उन्होंने सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया तो वही कृषि विभाग की ओर से कृषि वैज्ञानिकों ने उनको विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया और वैज्ञानिक तरीके से कृषि फसल की पैदावार के प्रति जागरुक किया।इस अवसर परकृषि उपनिदेशक अनिल कुमार,जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
समाजवादी युवजन सभा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर पूजा शकुन पांडेय का पुतला फूंका*
अलीगढ़ अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा 30 जनवरी को गांधी वध ओर नाथूराम गोडसे के समर्थन में शौर्य दिवस के रूप में मनाने के विरोध में थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ में समाजवादी युवजन सभा ब्रिगेड के कर्यकर्ता एकत्रित हुए और कार्यकर्ताओं ने अखिल भारत हिन्दू महासभा के विरुद्ध नारेवाजी कर राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय का पुतला दहन किया,अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय ओर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी के पुतले को गोली मारकर दहन किया है जो एक अत्यंत घ्रणित कार्य है,हमारी मांग है कि राष्ट्रपिता के अपमान करने वालो को फांसी की सजा दी जाए।पुतला फूंकने वालों में नजीब उर रहमान, बशीउररहमान,शाहरुख रहमान, मोनू,आमिर,तंजीम,काशिफ फरमान,अशरफ,यामीन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जो केंद्र संचालक कराएगा अधिक वोट उसे नगर निगम करेगा पुरस्कृत:सहायक नगर आयुक्त*
सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह की अध्यक्षता तथा ईडीएम मनोज राजपूत की उपस्थिति में अलीगढ़ शहर के सभी लोकवाणी व जनसेवा केंद्र संचालकों की बैठक आज कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित की गई।वैठक में श्री सिंह ने कहा कि जनसेवा व लोकवाणी केंद्रों पर आने वाले तथा अन्य लोगों से प्रत्येक केंद्र संचालक को कम से कम 50 स्वच्छता एप्प इंस्टाल कराकर वोट कराने हैं जिससे अलीगढ़ को स्वच्छता में उच्च स्थान दिलाया जा सके।इसके साथ ही सहायक नगर आयुक्त/एसीएम प्रथम रंजीत सिंह ने बैठक में सीएसी व लोकवाणी केंद्रों के प्रभारियों के अनुपस्थित रहने पर उनकी आईडी बन्द करने के निर्देश दिए।
युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने किशोर नगर कैम्प कार्यालय के बहार देश/प्रदेश की सरकारों का पुतला दहन किया*
कुँवर गौरांगदेव चौहान ने कहा कि किसी भी कीमत पर राष्ट्रपिता का अपमान नहीं सहेंगे जिला प्रशाशन कुकृत्य करने वालों को तत्काल जेल भेजे एवं उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाये। अन्यथा चौधरी बिजेंद्र सिंह के आवास पर हजारों योगी और मोदी जी के पुतले फूंके जाएंगे।इस मोंके पर ठाकुर संतोष सिंह जादोन,ठाकुर अमित कुमार सिंह, मुहम्मद शमशाद,सगीर कुरैशी,अनीता करोतिया,मुहम्मद शारिक,नितिन चौहान बाल्मीक,चौधरी राजवीर सिंह, लोकेश चौधरी,अविजीत चौधरी, रैंचो ठाकुर,आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
सासनी गेट पुलिस ने प्राणघातक हमले में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
थाना सासनीगेट पुलिस ने प्राणघातक हमले में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को मोहन ट्रैवल्स दुर्गा पुरी आगरा रोड से किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम प्रदीप कुमार माहौर पुत्र स्व चन्द्रपाल, सन्जू पुत्र प्रदीप कुमार माहौर, चन्द्रमोहन पुत्र लक्ष्मीनरायण व जीतू पुत्र श्याम लाल निवासीगण सराय मिश्र थाना सासनीगेट बताए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।
हरदुआगंज पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
थाना हरदुआगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम द्वारा पवन कुमार पुत्र नन्नू सिहं ठाकुर निवासी ग्राम उखलाना थाना हरदुआगंज, सत्यपाल शर्मा पुत्र ख्यालीराम शर्मा निवासी हरदुआ देहात थाना हरदुआगंज बताए। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से नाजायज 65 पउआ देशी शराब सहित बडा गांव उखलाना बैरामगी बम्बा से किया गिरफ्तार । पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत कर की कानूनी कार्यवाही।
24 Express News Aligarh
अलीगढ़ की ताजा ख़बरों के लिए खबरों की जानकारी देने और विज्ञापन (एसएमएस,वाट्सएप) कराने के लिए सम्पर्क करें
Jitendra Garg
935908074


Post A Comment: