24 Express news Aligarh date 01/02/19 1;30 pm
Jitendra Garg
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रॉक बजट में किया बड़ा ऐलान आयकर टैक्स में 5 लाख तक छूट*
बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है मजदूरों और किसानों के लिए कई ऐलान करने के बाद चुनावी साल में बजट पर टकटकी लगाए बैठे मिडिल क्लास को सरकार ने आयकर सीमा की छूट 2.5 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल के इस घोषणा करने के साथ ही संसद में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। यह अंतरिम बजट की सबसे बड़ी घोषणा है।पीयूष गोयल ने कहा कि मध्यम वर्ग का टैक्स कम करना सरकार की प्राथमिकता है। देश अगले पांच सालों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आने वाले 8 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर की होगी।आयकर में छूट की सीमा को 5 लाख कर दिया है। साथ ही निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं। इससे करीब तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा।बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।एफडी के ब्याज पर 40 हजार तक कोई टैक्स नहीं ।वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए मानक कर कटौती 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई।
अलीगढ़ के 440 मेधावियों को नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर किया गया सम्मानित*
नुमाइश में मुक्ताकाश मंच पर गुरुवार को जनप्रिय संस्थान के तत्वाधान में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें अलीगढ़ के मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्था के सचिव अटल कुमार ने बताया कि मेधावी छात्र सम्मान समारोह के लिए 500 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। 440 बच्चे गुरुवार को उपस्थित हुए।इन सभी को मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु घंटे में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेधावी छात्रों में डी पी पब्लिक स्कूल, एस एस पब्लिक स्कूल, एसएसडी इंटर कॉलेज, देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, इंडियन इंस्टीट्यूट, जीपीएस पब्लिक स्कूल ,चौधरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान लोकेश ,अविनाश, रतन कुमार ,भुनेश, विपिन राजा, नितिन कुमार, सीपी गौतम, अलका अग्रवाल, लोकेश वार्ष्णेय ,पवन कुमार ,आदि उपस्थित रहे।
आगामी 1 अप्रैल से देश के 33 शहरों में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना यानी सीजीएचएस की क्लीनिक होगी शुरू*
केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशन धारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जल्द ही 33 शहरों में सीजीएचएस की क्लीनिक शुरू होगी। इसमें सबसे अधिक सात शहर उत्तर प्रदेश के हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर गोरखपुर भी शामिल है। वहीं, बिहार के चार और झारखंड के एक शहर में भी सीजीएचएस क्लीनिक खोली जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीजीएचएस ने पोस्टर एंड टेलीकॉम विभाग की सभी क्लीनिक का अधिग्रहण कर लिया है। इन क्लीनिक में सीजीएचएस के अंतर्गत व्यवस्था की जा रही है 2 महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा ।इसके बाद 1 अप्रैल से इन सभी क्लीनिक में सीजीएचएस की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।अधिकारी ने बताया कि वाराणसी में पोस्टर एंड टेलीकॉम विभाग से अधिग्रहित की गई क्लीनिक के अलावा एक और क्लीनिक खोली जाएगी।इस तरह, यहां कुल दो सीजीएचएस क्लीनिक हो जाएगी। वाराणसी के अलावा ,आगरा ,अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद ,और सहारनपुर में भी 1 अप्रैल से सीजीएचएस की सेवाएं शुरू होंगी। यूपी के 3 शहरों लखनऊ, इलाहाबाद और कानपुर मैं पहले से सीजीएचएस की क्लीनिक मौजूद है।
जन समस्याओं का समाधान ना कराए जाने पर नगर आयुक्त व जल निगम के अवर अभियंता के खिलाफ कोर्ट में किया गया वाद दायर*
सासनीगेट स्थित एडीए कॉलोनी निवासी डॉ.आलोक बंसल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वाद दायर करते हुए कहा कि आगरा रोड पर गौशाला के सामने बीमा हॉस्पीटल के पास अंडर ग्राउंड पेयजल पाइप लाइन टूटी हुई है।इससे सड़क पर पानी भरता है और फिसलन हो जाती है।इससे आए दिन लोग गिरकर चुटैल हो जाते हैं।दूसरी ओर रामघाट रोड किशनपुर तिराह से ओएलएफ तक पड़ी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर पानी फैलता है और फिसलन हो जाती है।कई बार नगर आयुक्त व जल निगम के अवर अभियंता से शिकायत की,लेकिन समाधान नहीं किया गया।
अलीगढ़ में मतदाता बनने में महिलाओं ने मारी बाजी*
लोकतंत्र के उत्सव यानि मतदान में अपनी भागीदारी के बाद मतदाता बनने में भी अलीगढ़ की महिलाओं ने बाजी मारी है।लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में 16 हजार से अधिक महिलाओं के नाम बढ़े हैं।जबकि पुरुष मतदाताओं का आंकड़ा 13 हजार तक ही पहुंच पाया।इतना ही नहीं युवा मतदाताओं की भागीदारी 17 हजार से ऊपर रही है।मतदाता सूची मे नाम बढ़ने के बाद आने वाले लोकसभा चुनाव में 18 लाख से अधिक मतदाता अलीगढ़ सीट के लिए सांसद चुनेंगे।एक सितंबर से 30 नवंबर 2018 तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया गया था।इस अवधि में नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाए गए।वही जो दुनिया में नहीं रहे या फिर अन्य किसी जगह चले गए।ऐसे मतदाताओं के नाम सूची में से काटे गए थे।इसके लिए बकायदा रविवार के दिए मतदान केंद्रों पर बूथ दिवस का आयोजन किया गया था।30 नवंबर के बाद नए बढे मतदाताओं के नाम फीड करने का कार्य किया गया।जिसके बाद गुरूवार 31 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया।
मजहर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बने पर्यवेक्षक मजहर कमर का गुरुवार को एएमयू गेम्स कमेटी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत*
कालीकट यूनिवर्सिटी केरल में 17 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग में एएमयू जिम्नेजियम क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर को भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स एएमयू अनीस उर रहमान के नेतृत्व में गेम्स कमेटी के कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षकों ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान खेल निदेशक अरशद महमूद बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारूफ आदि उपस्थित रहे।
शारीरिक दक्षता और अभिलेख परीक्षण से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को उप्र पुलिस बोर्ड ने दिया 3 व 4 फरवरी को अंतिम मौका*
नागरिक पुलिस और पीएसी में आरक्षित पद पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता और अभिलेख परीक्षण से वंचित रह गए पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया गया है। उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम मौका देते हुए 3 व 4 फरवरी को उपस्थित होकर शारीरिक व अभिलेखों का परीक्षण कराने के निर्देश दिये है। इसके लिए प्रदेश के 10 शहरों में केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता और अभिलेख परीक्षण से वंचित रह गए करीब 2500 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड में आवेदन किया था कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने के कारण उन्हें समय से सूचना नहीं मिल पाई थी। इनमें 1600 महिलाएं व करीब 900 पुलिस अभ्यर्थी शामिल है।
मेरा परिवार -भाजपा परिवार अभियान 12 फरवरी से 2 मार्च तक होगा शुरू 50 लाख भाजपा कार्यकर्ता के घर पर लगेगा झंडा*
इस बार भाजपा सरकार अधिसूचना जारी होने से पहले ही पूरे प्रदेश को झंडे और स्टीकर से भाजपामय करने की तैयारी है।भाजपा 50 लाख कार्यकर्ता परिवारों के छतों पर पार्टी का झंडा फहराने के साथ ही दीवारों पर'मेरा परिवार भाजपा परिवार'स्टीकर चिपकाएगी।भाजपा पदाधिकारी,सरकार के मंत्री,सांसद और विधायक इस अभियान में जुटेंगे और'फिर एक बार-मोदी सरकार'के नारों से चुनावी अभियान की गति देंगे।भाजपा प्रदेश महामंत्री और अभियान के प्रभारी गोविंद नारायण शुल्क ने गुरुवार को बताया कि भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारियों की लगभग 50 लाख की सूची है जिनके परिवार तक संपर्क के लिए पार्टी 12 फरवरी से दो मार्च तक'मेरा परिवार-भाजपा परिवार'अभियान शुरू करने जा रही है।
अब सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.46 रुपये हुआ सस्ता*
सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की।सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.46 रुपये जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर ₹30 सस्ता होगा।अलीगढ़ में अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू 14.2 kg सिलेंडर 675 रूपये और 19 kg व्यवसायिक 1198.5 में मिलेगा यह जानकारी धनश्री गैस के मालिक अंशुल गुप्ता ने दी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भर्ती के कट ऑफ अंक के संबंध में दाखिल याचिका पर अहम आदेश देते हुए 19 मार्च तक लगाई रोक*
परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती जल्दपूरी होने के आसार नहीं हैं
।इलाहाबाद कोर्ट ने सात जनवरी,2019 को जारी उत्तीर्ण प्रतिशत यानी कटऑफ अंक के आदेश पर रोक दिया है।कोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र,प्रयागराज से जवाब मांगा है।याचिका की अगली सुनवाई 19 मार्च को ही होगी।यह आदेश न्यायमूर्ति सीडी सिंह ने मनोरमा मौर्या की याचिका पर दिया है।याचिका में कहा गया है कि सरकार ने 21 मई,2018 को शिक्षक भर्ती में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए कटऑफ अंक 33 व एससी/एसटी के लिए 30 फीसद रखा था,जबकि 69 हजार भर्ती प्रक्रिया में इस कटऑफ अंक में बदलाव करते हुए सात जनवरी को नया शासनादेश जारी किया गया है।इसमें सामान्य को 65 व अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत कटऑफ अंक तय कर दिए गए।
✍🎤 *आज के मुख्य कार्यक्रम अलीगढ़ में
मुक्ताकाश मंच पर मंडलीय आयुर्वेद सम्मेलन 2 से 5:00 तक*
🌹 कृष्णाञ्जली मंच पर राष्ट्रीय उर्दू पत्रकार सम्मेलन 2 से 5:00 तक
Jitendra Garg
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रॉक बजट में किया बड़ा ऐलान आयकर टैक्स में 5 लाख तक छूट*
बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है मजदूरों और किसानों के लिए कई ऐलान करने के बाद चुनावी साल में बजट पर टकटकी लगाए बैठे मिडिल क्लास को सरकार ने आयकर सीमा की छूट 2.5 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल के इस घोषणा करने के साथ ही संसद में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। यह अंतरिम बजट की सबसे बड़ी घोषणा है।पीयूष गोयल ने कहा कि मध्यम वर्ग का टैक्स कम करना सरकार की प्राथमिकता है। देश अगले पांच सालों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आने वाले 8 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर की होगी।आयकर में छूट की सीमा को 5 लाख कर दिया है। साथ ही निवेश के साथ अब 6.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं। इससे करीब तीन करोड़ लोगों को फायदा होगा।बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि पर टीडीएस की सीमा 10,000 से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।एफडी के ब्याज पर 40 हजार तक कोई टैक्स नहीं ।वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए मानक कर कटौती 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए की गई।
अलीगढ़ के 440 मेधावियों को नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर किया गया सम्मानित*
नुमाइश में मुक्ताकाश मंच पर गुरुवार को जनप्रिय संस्थान के तत्वाधान में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें अलीगढ़ के मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संस्था के सचिव अटल कुमार ने बताया कि मेधावी छात्र सम्मान समारोह के लिए 500 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था। 440 बच्चे गुरुवार को उपस्थित हुए।इन सभी को मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु घंटे में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेधावी छात्रों में डी पी पब्लिक स्कूल, एस एस पब्लिक स्कूल, एसएसडी इंटर कॉलेज, देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, इंडियन इंस्टीट्यूट, जीपीएस पब्लिक स्कूल ,चौधरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान लोकेश ,अविनाश, रतन कुमार ,भुनेश, विपिन राजा, नितिन कुमार, सीपी गौतम, अलका अग्रवाल, लोकेश वार्ष्णेय ,पवन कुमार ,आदि उपस्थित रहे।
आगामी 1 अप्रैल से देश के 33 शहरों में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना यानी सीजीएचएस की क्लीनिक होगी शुरू*
केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशन धारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जल्द ही 33 शहरों में सीजीएचएस की क्लीनिक शुरू होगी। इसमें सबसे अधिक सात शहर उत्तर प्रदेश के हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर गोरखपुर भी शामिल है। वहीं, बिहार के चार और झारखंड के एक शहर में भी सीजीएचएस क्लीनिक खोली जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीजीएचएस ने पोस्टर एंड टेलीकॉम विभाग की सभी क्लीनिक का अधिग्रहण कर लिया है। इन क्लीनिक में सीजीएचएस के अंतर्गत व्यवस्था की जा रही है 2 महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा ।इसके बाद 1 अप्रैल से इन सभी क्लीनिक में सीजीएचएस की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।अधिकारी ने बताया कि वाराणसी में पोस्टर एंड टेलीकॉम विभाग से अधिग्रहित की गई क्लीनिक के अलावा एक और क्लीनिक खोली जाएगी।इस तरह, यहां कुल दो सीजीएचएस क्लीनिक हो जाएगी। वाराणसी के अलावा ,आगरा ,अलीगढ़, बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद ,और सहारनपुर में भी 1 अप्रैल से सीजीएचएस की सेवाएं शुरू होंगी। यूपी के 3 शहरों लखनऊ, इलाहाबाद और कानपुर मैं पहले से सीजीएचएस की क्लीनिक मौजूद है।
जन समस्याओं का समाधान ना कराए जाने पर नगर आयुक्त व जल निगम के अवर अभियंता के खिलाफ कोर्ट में किया गया वाद दायर*
सासनीगेट स्थित एडीए कॉलोनी निवासी डॉ.आलोक बंसल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वाद दायर करते हुए कहा कि आगरा रोड पर गौशाला के सामने बीमा हॉस्पीटल के पास अंडर ग्राउंड पेयजल पाइप लाइन टूटी हुई है।इससे सड़क पर पानी भरता है और फिसलन हो जाती है।इससे आए दिन लोग गिरकर चुटैल हो जाते हैं।दूसरी ओर रामघाट रोड किशनपुर तिराह से ओएलएफ तक पड़ी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर पानी फैलता है और फिसलन हो जाती है।कई बार नगर आयुक्त व जल निगम के अवर अभियंता से शिकायत की,लेकिन समाधान नहीं किया गया।
अलीगढ़ में मतदाता बनने में महिलाओं ने मारी बाजी*
लोकतंत्र के उत्सव यानि मतदान में अपनी भागीदारी के बाद मतदाता बनने में भी अलीगढ़ की महिलाओं ने बाजी मारी है।लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में 16 हजार से अधिक महिलाओं के नाम बढ़े हैं।जबकि पुरुष मतदाताओं का आंकड़ा 13 हजार तक ही पहुंच पाया।इतना ही नहीं युवा मतदाताओं की भागीदारी 17 हजार से ऊपर रही है।मतदाता सूची मे नाम बढ़ने के बाद आने वाले लोकसभा चुनाव में 18 लाख से अधिक मतदाता अलीगढ़ सीट के लिए सांसद चुनेंगे।एक सितंबर से 30 नवंबर 2018 तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया गया था।इस अवधि में नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाए गए।वही जो दुनिया में नहीं रहे या फिर अन्य किसी जगह चले गए।ऐसे मतदाताओं के नाम सूची में से काटे गए थे।इसके लिए बकायदा रविवार के दिए मतदान केंद्रों पर बूथ दिवस का आयोजन किया गया था।30 नवंबर के बाद नए बढे मतदाताओं के नाम फीड करने का कार्य किया गया।जिसके बाद गुरूवार 31 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया।
मजहर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बने पर्यवेक्षक मजहर कमर का गुरुवार को एएमयू गेम्स कमेटी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत*
कालीकट यूनिवर्सिटी केरल में 17 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग में एएमयू जिम्नेजियम क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर को भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स एएमयू अनीस उर रहमान के नेतृत्व में गेम्स कमेटी के कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षकों ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान खेल निदेशक अरशद महमूद बैडमिंटन प्रशिक्षक खुसरो मारूफ आदि उपस्थित रहे।
शारीरिक दक्षता और अभिलेख परीक्षण से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को उप्र पुलिस बोर्ड ने दिया 3 व 4 फरवरी को अंतिम मौका*
नागरिक पुलिस और पीएसी में आरक्षित पद पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता और अभिलेख परीक्षण से वंचित रह गए पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया गया है। उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम मौका देते हुए 3 व 4 फरवरी को उपस्थित होकर शारीरिक व अभिलेखों का परीक्षण कराने के निर्देश दिये है। इसके लिए प्रदेश के 10 शहरों में केंद्र निर्धारित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता और अभिलेख परीक्षण से वंचित रह गए करीब 2500 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड में आवेदन किया था कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने के कारण उन्हें समय से सूचना नहीं मिल पाई थी। इनमें 1600 महिलाएं व करीब 900 पुलिस अभ्यर्थी शामिल है।
मेरा परिवार -भाजपा परिवार अभियान 12 फरवरी से 2 मार्च तक होगा शुरू 50 लाख भाजपा कार्यकर्ता के घर पर लगेगा झंडा*
इस बार भाजपा सरकार अधिसूचना जारी होने से पहले ही पूरे प्रदेश को झंडे और स्टीकर से भाजपामय करने की तैयारी है।भाजपा 50 लाख कार्यकर्ता परिवारों के छतों पर पार्टी का झंडा फहराने के साथ ही दीवारों पर'मेरा परिवार भाजपा परिवार'स्टीकर चिपकाएगी।भाजपा पदाधिकारी,सरकार के मंत्री,सांसद और विधायक इस अभियान में जुटेंगे और'फिर एक बार-मोदी सरकार'के नारों से चुनावी अभियान की गति देंगे।भाजपा प्रदेश महामंत्री और अभियान के प्रभारी गोविंद नारायण शुल्क ने गुरुवार को बताया कि भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारियों की लगभग 50 लाख की सूची है जिनके परिवार तक संपर्क के लिए पार्टी 12 फरवरी से दो मार्च तक'मेरा परिवार-भाजपा परिवार'अभियान शुरू करने जा रही है।
अब सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.46 रुपये हुआ सस्ता*
सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की।सब्सिडी वाला सिलेंडर 1.46 रुपये जबकि गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर ₹30 सस्ता होगा।अलीगढ़ में अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू 14.2 kg सिलेंडर 675 रूपये और 19 kg व्यवसायिक 1198.5 में मिलेगा यह जानकारी धनश्री गैस के मालिक अंशुल गुप्ता ने दी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भर्ती के कट ऑफ अंक के संबंध में दाखिल याचिका पर अहम आदेश देते हुए 19 मार्च तक लगाई रोक*
परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती जल्दपूरी होने के आसार नहीं हैं
।इलाहाबाद कोर्ट ने सात जनवरी,2019 को जारी उत्तीर्ण प्रतिशत यानी कटऑफ अंक के आदेश पर रोक दिया है।कोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र,प्रयागराज से जवाब मांगा है।याचिका की अगली सुनवाई 19 मार्च को ही होगी।यह आदेश न्यायमूर्ति सीडी सिंह ने मनोरमा मौर्या की याचिका पर दिया है।याचिका में कहा गया है कि सरकार ने 21 मई,2018 को शिक्षक भर्ती में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए कटऑफ अंक 33 व एससी/एसटी के लिए 30 फीसद रखा था,जबकि 69 हजार भर्ती प्रक्रिया में इस कटऑफ अंक में बदलाव करते हुए सात जनवरी को नया शासनादेश जारी किया गया है।इसमें सामान्य को 65 व अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत कटऑफ अंक तय कर दिए गए।
✍🎤 *आज के मुख्य कार्यक्रम अलीगढ़ में
मुक्ताकाश मंच पर मंडलीय आयुर्वेद सम्मेलन 2 से 5:00 तक*
🌹 कृष्णाञ्जली मंच पर राष्ट्रीय उर्दू पत्रकार सम्मेलन 2 से 5:00 तक


Post A Comment: