शिकारपुर 2 दिन से चली ठंडी हवाओं के बाद सोमवार को सुबह कोहरे ने दस्तक दे दी जिससे सर्दी के तेवर और तीखे हो गए आसमान में छाए कोहरे के कारण सूर्य देव भी प्रभावहीन दिखाई दिएः। गलन बढ़ने से हाथ पैर सुन हो रहे हैं। ठंड बढ़ने से बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित हो रहे हैं कड़ाके की सर्दी में गोरा होने के कारण सरकारी कर्मचारी कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार में ग्राहकों के अभाव में दुकानदार भी खाली रहे धुंध के कारण सड़कों पर वाहनों को रहने को मजबूर देखा गया। ठंड के कारण लोग घरों में दुबक ने को मजबूर हैं जरूरतमंद और नौकरी पेशा लोग घरों से निकल रहे हैं वहीं बारिश के बाद बढ़ी ठंड से गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ गई है वहीं बाजारों में गर्म कपड़ों की लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं। गरीब बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए हर बार सर्दियों में जलने वाले सरकारी अलाव नहीं जलाए जाने से गरीब बेसहारा नागरिक ठिठुरते रहे। मौसम के बदलते मिजाज में लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित कर दिया है खांसी जुखाम गले में खराश और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं वहीं बच्चों को निमोनिया चपेट में ले रहा है।
बुलंदशहर से मुकेश आर्य के साथ प्राची शर्मा/ अशोक पाठक की रिपोर्ट


Post A Comment: