*ब्रेकिंग हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर*


*जिला हापुड़ बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहोंनी गांव में, नवविवाहित.....दहेज के खातिर ,दहेज लोभियों के चढ़ी भेंट -*

मृतिका निधि के भाई ने बताया कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहोंनी गांव में दहेज की मांग पूरी ना होने पर दहेज लोभियों ने नवविवाहित को गला घोटने के बाद आग में जलाकर मार डाला, मिली जानकारी के अनुसार बन्नी सिंह निवासी ग्राम गिरखी जिला अमरोहा ने अपनी बेटी निधि की शादी ग्राम बिहोंनी जिला हापुड़ थाना बहादुरगढ़ निवासी कुलदीप चौहान से 5 , 6 महीने पहले की थी ,शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से काफी दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष वाले उस दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और बार-बार निधि से मायके से रुपया और कार लाने की मांग करने लगे ,निधि को मायके से मांग पूरी न करने पर बात- बात पर प्रताड़ित किया जाता था ,पीड़ित परिजनों का आरोप है कि आज दहेज लोभियों ने उनकी बेटी को गला घोट कर और आग में जला कर मार दिया ,पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मारने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है , पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
मृतका का भाई --- 8505885530
Share To:

Post A Comment: