बुलन्दशहर से बड़ी खबर
थाना छतारी क्षेत्र के गाँव मोहनपुरा के समीप ग्राम प्रधान त्योर बुजुर्ग के ईख के खेत में गोवंश के अवशेषों की मिली सूचना पर दौड़े अधिकारी, ग्रामीणों ने विरोध कर किया प्रदर्शन।
बुलंदशहर थाना छतारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्योर बुजुर्ग के माजरा मुड़ा करीमपुर निवासी ग्राम प्रधान महेश कुमार एडवोकेट का मोहनपुरा गांव के समीप ईख का खेत है जिसमें बिजली के तार लगाकर खेत की घेराबंदी की गई थी जिसमें विद्युत प्रभाव होने पर खेत में घुसने वाले गोवंश मौत के शिकार होने पर उन्हें आनन-फानन में गड्ढा खोदकर खेत में गाड़ दिया था। खेत में बदबू उठने तथा कुत्तों द्वारा गोवंश अवशेषों को नोच नोच कर बाहर लाकर खाने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने अपने ईख के खेत में छोटे-छोटे लकड़ी के टुकड़े पर बिजली का बायर बांधकर पूरे खेत में बिजली का करंट दे रखा था जिससे जो भी जानवर खेत में अंदर जाता बिजली के करंट लगने से उसकी मौत हो जाती थी और उसे मरने के बाद प्रधान द्वारा खेत में गड्ढा खुदवा कर गढ़वा दिया जाता था।
पुलिस ने सूचना पर आनन-फानन में ईख के खेत का मौका मायना कर सूचना आला अधिकारियों को देने के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डिबाई विक्रम सिंह व उप जिला अधिकारी शिकारपुर वेदप्रिय आर्य, खण्ड विकास अधिकारी पहासू नरेश सोलंकी ने भी मौके का जायजा लिया तथा ग्रामीणों की मांग पर जेसीबी मशीन चलवा कर गोवंश अवशेषों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की ग्रामीणों ने की मांग। वही पशु चिकित्सा अधिकारी पहासू राजेन्द्र सोलंकी अपनी टीम के साथ सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे समाचार भेजे जाने तक आला अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचने का दौर चल रहा है।
आखिर क्यों की जा रही थी इस तरह गाय की हत्या कौन होगा इसका दोषी किसके खिलाफ की जाएगी प्रशासन द्वारा कार्यवाही जांच का विषय
बिजली का करंट लगने से ईख के खेत में अब तक कितनी गायों की हो चुकी है हत्या
बुलन्दशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट


Post A Comment: