आशीष सिंघल ग्रेटर नोएडा
नई दिल्ली: पाकिस्तान की विशेष अदालत ने आठ साल तक राष्ट्रपति रहे परवेश मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को देशद्रोह के मामले में फांसी की सजा सुनाई. तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लागू करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति पर दिसंबर 2013 में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. तीन सदस्यीय विशेष अदालत ने 2-1 के मत से फांसी की सजा सुनाई. मुशर्रफ ने मार्च 2016 में पाकिस्तान छोड़ दिया था. वह फिलहाल दुबई में रह रहे हैं. 2013 में नवाज शरीफ सरकार ने मुशर्रफ के खिलाफ केस किया था.


Post A Comment: